भारतीय जनता पार्टी आने वाले समय में दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंकने वाली है. बहुत जल्द बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने वाली है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi assembly elections) नजदीक आने के साथ ही सभी दलों की तरफ से तैयारी तेज कर दी गयी है. बीजेपी ने अब तक अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है. चर्चा है कि जल्द ही उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जा सकती है. सूत्रों ने कहा कि 70 विधानसभा सीटों में से प्रत्येक के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची पहले ही केंद्रीय नेतृत्व को भेज दी गई है और स्क्रीनिंग कमेटी जल्द ही उसके चयन को अंतिम रूप देने के लिए बैठक कर सकती है.
सूत्रों ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष सभी सांसदों से उपयुक्त उम्मीदवारों के चयन के लिए बातचीत कर रहे हैं. अगले कुछ दिनों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इसी तरह की कवायद कर सकते हैं. दो-तीन संभावित उम्मीदवारों का एक पैनल पहले ही केंद्रीय नेतृत्व के साथ साझा किया गया था. एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि पार्टी के शीर्ष नेता अब सातों लोकसभा सांसदों में से प्रत्येक से व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे और विधानसभा उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करेंगे.
जनवरी में चुनाव की तारीख की होगी घोषणा
बताते चलें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव फरवरी में होने हैं. चुनाव आयोग 6 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होने के तुरंत बाद जनवरी की शुरुआत में तारीखों की घोषणा कर सकता है और इसके तुरंत बाद नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने पहले ही सभी 70 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. वहीं कांग्रेस ने 21 नामों की सूची जारी की है. जबकि उसकी दूसरी सूची एक या दो दिन में आने की उम्मीद है. सूत्रों ने बताया कि बीजेपी भी जल्द से जल्द अधिकांश नामों की घोषणा करने की कोशिश कर रही है ताकि उन्हें तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके.
पीएम मोदी का होना है कार्यक्रम
बीजेपी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए 28 दिसंबर और 3 जनवरी को दिल्ली में दो कार्यक्रमों में भाग लेने वाले हैं. इस कार्यक्रम के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी की जा सकती है.
वरिष्ठ पदाधिकारियों के मुताबिक, बीजेपी महिलाओं और युवाओं समेत नए चेहरों पर दांव लगा सकती है, जिनका जमीनी जुड़ाव और लोगों के बीच मजबूत पहुंच हो. एक पदाधिकारी ने कहा, “लोकसभा चुनावों की तरह, पार्टी उन लोगों पर अपना भरोसा जता सकती है जो संगठनात्मक ढांचे से जुड़े हैं और मतदाताओं के बीच कड़ी मेहनत करते रहे हैं.
सूत्र ने बताया कि नामों के पैनल में लोकप्रिय पदाधिकारियों के साथ-साथ जमीनी स्तर के कार्यकर्ता भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में अन्य दलों से भाजपा में शामिल हुए कई लोकप्रिय राजनेताओं को भी चुनाव में टिकट मिल सकता है, खासकर उन सीटों पर जहां बीजेपी की हालत पहले कभी अच्छी नहीं रही है.
ये भी पढ़ें-:
संसद में हुई धक्कामुक्की मामला: क्राइम ब्रांच की टीम जाएगी संसद
NDTV India – Latest
More Stories
जब तक DMK को सत्ता से बाहर नहीं कर देता, जूते नहीं पहनूंगा… तमिलनाडु BJP चीफ अन्नामलाई ने की प्रतिज्ञा
वेव्स ने हासिल की बड़ी कामयाबी, 1 मिलियन डाउनलोड्स का आंकड़ा किया पार
पेड़ के बराबर खड़ा था भारी-भरकम सांप, देखकर फटी रह गईं लोगों की आंखें, IFS के Video पर यकीन नहीं कर पा रहे यूजर्स