केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी के बाद देश में 85 नए केंद्रीय विद्यालय (Central Schools ) सेटअप करने की प्रक्रिया एक अप्रैल, 2025 से शुरू हो जाएगी. केंद्रीय विद्यालय संगठन ने 85 नए केंद्रीय विद्यालय 18 राज्यों में खोलने का फैसला किया है. सबसे ज्यादा 13 नए केंद्रीय विद्यालय जम्मू और कश्मीर में खोले जाएंगे. मध्य प्रदेश में 11 और उड़ीसा और आंध्र प्रदेश में 8-8 नए केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे. NDTV से एक्सक्लूसिव बातचीत में केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने कहा कि, समयबद्ध तरीके से नए केंद्रीय विद्यालय शुरू किए जाएंगे.
केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी के बाद देश में 85 नए केंद्रीय विद्यालय (Central Schools ) सेटअप करने की प्रक्रिया एक अप्रैल, 2025 से शुरू हो जाएगी. केंद्रीय विद्यालय संगठन ने 85 नए केंद्रीय विद्यालय 18 राज्यों में खोलने का फैसला किया है. सबसे ज्यादा 13 नए केंद्रीय विद्यालय जम्मू और कश्मीर में खोले जाएंगे. मध्य प्रदेश में 11 और उड़ीसा और आंध्र प्रदेश में 8-8 नए केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे. NDTV से एक्सक्लूसिव बातचीत में केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने कहा कि, समयबद्ध तरीके से नए केंद्रीय विद्यालय शुरू किए जाएंगे.
जयंत चौधरी ने कहा कि, पहले चरण में नए 85 केंद्रीय विद्यालयों में क्लास-1 से क्लास-5 तक की शिक्षा मुहैया कराई जाएगी. इन नए स्कूलों को खोलने के लिए जगहों की पहचान कर ली गई है. शुरुआत में यह स्कूल टेंपरेरी बिल्डिंगों में शुरू किए जाएंगे.
राज्यमंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि, हमने देश में 85 नए केंद्रीय विद्यालय स्कूल कहां-कहां खोले जाएंगे यह तय कर लिया है. समयबद्ध तरीके से नए केंद्रीय विद्यालय शुरू किए जाएंगे. हमने सेंट्रल स्कूलों में स्किल बेस की ट्रेनिंग बच्चों को देने के लिए बड़े स्तर पर पहल शुरू की है. हम कस्टमाइज तरीके से बच्चों को स्किल की ट्रेनिंग दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि, ट्रेनर्स की टीचिंग का प्लान शुरू कर दिया गया है. इसके तहत स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग देने वाले शिक्षकों को ट्रेनिंग की जा रही है. आज एक फॉर्मल डिग्री के साथ जॉब की परिभाषा बदल गई है. आज IIT से पास होने वाले छात्रों को भी जरूरी नहीं की नौकरी मिल जाए. उन्हें अपने स्किल को बढ़ाने पर निरंतर काम करना होगा. कौशल विकास अब फॉर्मल टीचिंग का भी हिस्सा बन गया है.
जयंत चौधरी ने कहा कि, हमने 28 नए नवोदय विद्यालय खोलने का भी फैसला किया है. नवोदय विद्यालयों के छात्रों का प्रदर्शन केंद्रीय विद्यालय से भी अच्छा है.
यह भी पढ़ें –
क्या केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन के लिए सांसद कोटा फिर होगा शुरू? जानिए सरकार ने दिया क्या जवाब
NDTV India – Latest