नई ट्रैफिक नीति ने मचाया हंगामा, लोग बोले- अगर ऐसा हुआ तो IT की नौकरी छोड़ देंगे​

 हाल ही में एक देश ने यातायात उल्लंघनों को नियंत्रित करने के लिए एक ऐसी अनोखी रणनीति अपनाई है, जिसके बारे में जानने के बाद भारत के लोग कह रहे कि ऐसा कानून भारत में लागू हो जाए तो नौकरी छोड़ देंगे.

Traffic rules: भारत में सड़क हादसों में हर साल हजारों लोगों की जानें जाती हैं और इनमें से ज्यादातर संख्या उन लोगों की है, जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं. कहा जा सकता है कि, सड़क दुर्घटनाओं के पीछे की एक बड़ी वजह यातायात नियमों का पालन न करना है. सजा और फाइन लगने के बावजूद कुछ लोग अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आते….ऐसी स्थिति में वह खुद के लिए भी और दूसरों के लिए भी कई बार मुश्किलें खड़ी कर देते हैं. इन दिनों वियतनाम के एक कानून की देश में काफी चर्चा हो रही है. इस देश ने एक ऐसा कानून बनाया है, जिसके बारे में जानने के बाद भारत के लोग कह रहे कि ऐसा कानून भारत में लागू हो जाए तो नौकरी छोड़ देंगे. 

We should definitely introduce this for major traffic offenses like going the wrong way on a divided highway/street, and jumping red lights https://t.co/tTkpwoIXck

— Dr Arvind Virmani (Phd) (@dravirmani) January 5, 2025

दरअसल, वियतनाम (Vietnam) ने अपने कुख्यात यातायात उल्लंघनों को नियंत्रित करने के लिए अनोखी रणनीति अपनाई है. यहां अब कोई भी व्यक्ति ट्रैफिक नियम (traffic rules) तोड़ने वालों की रिपोर्ट करके 10% तक का इनाम (लगभग ₹17,000) कमा सकता है. इस योजना का उद्देश्य सड़क सुरक्षा बढ़ाना और यातायात अनुशासन (traffic laws) को सख्ती से लागू करना है.  

सख्त ट्रैफिक नियम और बढ़े हुए जुर्माने (Vietnam traffic rules)

2024 की शुरुआत से वियतनाम में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर भारी जुर्माने का प्रावधान किया गया है. रेड लाइट तोड़ने या गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने जैसे उल्लंघनों पर पहले से छह गुना ज्यादा जुर्माना लगाया जा रहा है.  

मोटरसाइकिल सवारों के लिए रेड लाइट तोड़ने पर अब ₹20,000 (6 मिलियन डोंग) का जुर्माना.  कार चालकों के लिए यही उल्लंघन ₹70,000 (20 मिलियन डोंग) तक पहुंच सकता है.

Vietnam has introduced a system where you can earn a 10% reward for reporting traffic violations. If the person you report gets fined, you get a cut of the fine.

Every single person in India will be a millionaire if this were to be implemented here!#Vietnam #Trafficpic.twitter.com/NeaimYKIK4

— Sneha Mordani (@snehamordani) January 7, 2025

रिपोर्ट करने वालों के लिए विशेष इनाम (vietnam traffic reward)

नए नियमों के तहत, यदि कोई व्यक्ति ट्रैफिक उल्लंघन की पुष्टि योग्य जानकारी देता है, तो उसे जुर्माने की राशि का 10% तक का इनाम मिलेगा. हालांकि, यह राशि अधिकतम 5 मिलियन डोंग (लगभग ₹17,000) तक सीमित है. रिपोर्ट करने वाले की पहचान को गोपनीय रखा जाएगा.  

भारतीय नेटिज़न्स की प्रतिक्रियाएं (public participation road safety)

वियतनाम के इस कानून ने भारत में भी बहस छेड़ दी है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस नीति की प्रशंसा की, जबकि कुछ ने इसे भारत में लागू होने पर मज़ाकिया प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, “अगर ऐसा भारत में लागू हुआ, तो लोग अपनी नौकरी छोड़कर सिर्फ रिपोर्टिंग करके कमाई करेंगे.”दूसरे यूजर ने कहा, “हमारे यहां तो ट्रैफिक पुलिस को पहले खुद सुधारना होगा.” एक अन्य यूजर ने सुझाव दिया, “भारत में ट्रैफिक कानून सख्त होने चाहिए, लेकिन इस तरह के इनाम का दुरुपयोग होने का डर रहेगा.” 

? Vietnam just implemented snitch to earn for traffic violations. If you report someone for breaking traffic laws, you can earn a 10% bounty if they get fined.

We can earn more than an average IT professional if this gets implemented in India ?‍♂️ pic.twitter.com/bkTm5BOctD

— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) January 7, 2025

ट्रैफिक सुधार पर चर्चा तेज (Vietnam traffic laws)

भारत में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन और सड़क सुरक्षा को लेकर लंबे समय से सवाल उठते रहे हैं. वियतनाम के इस कदम ने एक बार फिर से ध्यान केंद्रित किया है कि कैसे सख्त नियम और बेहतर प्रवर्तन सड़क पर अनुशासन ला सकते हैं. हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि भारत जैसे बड़े और विविध देश में इसे लागू करना एक चुनौतीपूर्ण काम होगा.

ये भी पढ़ें:- अब बिना DJ-शराब के शादी करने पर हो जाएंगे मालामाल

 NDTV India – Latest