January 11, 2025
नरगिस ने बर्थडे पर काटा ऐसा केक, राज कपूर ने पकड़ लिया था सिर, देखकर आपका भी घूम जाएगा माथा

नरगिस ने बर्थडे पर काटा ऐसा केक, राज कपूर ने पकड़ लिया था सिर, देखकर आपका भी घूम जाएगा माथा​

नरगिस और राज कपूर की जोड़ी बॉलीवुड की बेहतरीन जोड़ियों में से एक हैं. दोनों की केमिस्ट्री इतनी शानदार थी कि जैसे ही लोगों को पता चलता था कि किसी फिल्म में दोनों साथ में नजर आने वाले हैं

नरगिस और राज कपूर की जोड़ी बॉलीवुड की बेहतरीन जोड़ियों में से एक हैं. दोनों की केमिस्ट्री इतनी शानदार थी कि जैसे ही लोगों को पता चलता था कि किसी फिल्म में दोनों साथ में नजर आने वाले हैं

नरगिस और राज कपूर की जोड़ी बॉलीवुड की बेहतरीन जोड़ियों में से एक हैं. दोनों की केमिस्ट्री इतनी शानदार थी कि जैसे ही लोगों को पता चलता था कि किसी फिल्म में दोनों साथ में नजर आने वाले हैं तो उसे लेकर बज क्रिएट हो जाता था. श्री 420 से लेकर चोरी-चोरी तक दोनों ने कई फिल्मों में काम किया है. एक बार फिल्म के सेट पर नरगिस का बर्थडे सेलिब्रेट हुआ था. वहां की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

जूते की शेप का काटा केक

इस फोटो में राज कपूर अपना सिर पकड़े नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ नरगिस जूते की शेप का बना केक काट रही हैं. इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में नरगिस स्माइल कर रही हैं और राज कपूर का रिएक्शन सभी क अटेंशन खींच रहा है.

लोगों को आई मेरा जूता है जापानी की याद

एक यूजर ने लिखा- मैं भी सरप्राइज्ड हूं. उस समय जूते की शेप का केक. वहीं दूसरे ने लिखा-दो ग्रेट लेजेंड. एक ने लिखा- क्या ये मेरा जूता है जापानी से नहीं लिया गया है? इस फोटो को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. सभी इसी बात से चौंक रहे हैं कि उस जमाने में भी ऐसे जूते बन जाते थे.

बता दें राज कपूर और नरगिस ने पहली बार फिल्म आग में साथ में काम किया था. उनकी पहली फिल्म ही सुपरहिट साबित हुई थी. उसके बाद अंदाज, आवारा, बरसात जैसी 16 फिल्मों में काम किया था. उसके बाद से दोनों साथ में किसी फिल्म में नजर नहीं आए थे. राज कपूर और नरगिस ने साथ में आखिरी फिल्म चोरी-चोरी की थी. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. राज कपूर और नरगिस ने ब्रेकअप के बाद किसी भी फिल्म में काम नहीं किया. राज कपूर को 9 सालों तक डेट करने के बाद नरगिस ने उनसे ब्रेकअप कर लिया था क्योंकि वो एक्टर के साथ सैटल होना चाहती थीं मगर राज कपूर शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी थी.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.