March 18, 2025
नागपुर हिंसा: महाल के बाद हंसपुरी में भी देर रात भारी बवाल, कई गाड़ियों को फूंका, लगाए गए कर्फ्यू

नागपुर हिंसा: महाल के बाद हंसपुरी में भी देर रात भारी बवाल, कई गाड़ियों को फूंका, लगाए गए कर्फ्यू​

नागपुर के हंसपुरी इलाके में देर रात अज्ञात व्यक्तियों ने दुकानों में तोड़फोड़ की. कई गाड़ियों में आग लगा दी.

नागपुर के हंसपुरी इलाके में देर रात अज्ञात व्यक्तियों ने दुकानों में तोड़फोड़ की. कई गाड़ियों में आग लगा दी.

नागपुर के हंसपुरी इलाके में देर रात हिंसा भड़क उठी, जिसमें अज्ञात व्यक्तियों ने दुकानों में तोड़फोड़ की, वाहनों में आग लगा दी और पथराव किया. इससे पहले महल इलाके में दो समूहों के बीच झड़प हुई थी, जिससे शहर में तनाव पहले ही बढ़ गया था. इस हिंसा के बाद कई इलाकों में अगले आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया गया है.

हंसपुरी इलाके के एक स्थानीय महिवा ने कहा कि उपद्रवियों ने दुकानों में तोड़फोड़ की. 8-10 वाहनों में आग लगा दी.

इन इलाकों में कर्फ्यू लागू

नागपुर पुलिस आयुक्त डॉ. रविंदर कुमार सिंगल ने बताया कि नागपुर शहर के कोतवाली, गणेशपेठ, लकड़गंज, पचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामवाड़ा, यशोधरा नगर और कपिल नगर पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है. यह कर्फ्यू अगले आदेश तक लागू रहेगा.

औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए एक दक्षिणपंथी संगठन द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान धर्मग्रंथ जलाये जाने की अफवाह फैलने के बाद मध्य नागपुर में सोमवार को हिंसा भड़क गई. इस दौरान किये गये पथराव में तीन पुलिसकर्मियों समेत नौ लोग घायल हो गए. पुलिस ने महल क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में तलाशी अभियान के दौरान 15 लोगों को गिरफ्तार किया.

लिस को सख्ती से निपटने का दिया निर्देश

संभाजीनगर में स्थित मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को गिराए जाने को लेकर चल रहे विवाद के बीच महाराष्ट्र की दूसरी राजधानी नागपुर में दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें पथराव और आगजनी हुई. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस खुद पूरी घटना पर नजर बनाए हुए है. उन्होंने पुलिस कमिश्नर को तनाव की स्थिति पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने का निर्देश दिया है.

पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंघल समेत बड़ी संख्‍या में पुलिस फोर्स इलाके में मौजूद है. फिलहाल सुरक्षा व्यवस्था नियंत्रण में है. पथराव करने वाले 20 से 25 लोगों को हिरासत में लिया गया है. लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.