December 12, 2024
ना कोई फिल्म ना कोई वेब सीरीज, अभिषेक बच्चन से दोस्ती की अफवाह के चलते सबसे ज्यादा सर्च की गई ये एक्ट्रेस

ना कोई फिल्म ना कोई वेब सीरीज, अभिषेक बच्चन से दोस्ती की अफवाह के चलते सबसे ज्यादा सर्च की गई ये एक्ट्रेस​

साल 2024 में किस सितारे को सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च किया गया. इस टॉप-10 लिस्ट में हमारे केवल तीन सितारे हैं.

साल 2024 में किस सितारे को सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च किया गया. इस टॉप-10 लिस्ट में हमारे केवल तीन सितारे हैं.

2024 ईयर इन सर्च ग्लोबल लिस्ट जारी कर दी गई है और कई भारतीय एक्टर्स ने इस लिस्ट में जगह बनाई है. हिना खान, निमरत कौर और पवन कल्याण ने इस साल के सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले एक्टर्स में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. ये तीनों ही सितारे अलग अलग वजहों से सुर्खियों में रहे और यही वजह है कि ये टॉप-10 में जगह बनाने में कामयाब रहे.

हिना खान

हिना खान का नाम इस लिस्ट में उनके ब्रेस्ट कैंसर का पता चलने की वजह से आया. उन्होंने इस साल की शुरुआत में एक इंस्टाग्राम पोस्ट में पहली बार अपनी बीमारी का खुलासा किया था. एक्ट्रेस ने एक इमोशनल वीडियो भी शेयर किया था इसमें उन्हें कीमोथेरेपी इलाज के कारण अपने बाल काटते हुए देखा जा सकता था.

निमरत कौर

एक्ट्रेस निमरत कौर की कोई फिल्म या वेब सीरीज तो चर्चा में नहीं आई लेकिन एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहीं. इनका नाम अभिषेक बच्चन से जोड़ा जाने लगा था. धीरे धीरे अफवाहें जोर पकड़ने लगीं और कहा जाने लगा कि निमरत की वजह से ही ऐश्वर्या और अभिषेक की जोड़ी टूट रही है. हालांकि इन खबरों में कोई ठोस सच्चाई देखने को नहीं मिली. अभिषेक ने भी कभी ऐश्वर्या से अलग होने की खबरों पर कोई सनसनीखेज रिएक्शन नहीं दिया.

पवन कल्याण

एक्टर से राजनेता बने पवन कल्याण 2024 में पूरे भारत में ट्रेंड कर रहे हैं. इसकी मुख्य वजह आंध्र प्रदेश में उनका बढ़ता राजनीतिक प्रभाव और गतिविधियां है. उनकी हालिया रैलियों और भाषणों ने ध्यान खींचा है जिसमें शासन के मुद्दों, सत्ता विरोधी भावनाओं और आम लोगों के कल्याण की वकालत पर फोकस किया गया है. उनकी बढ़ती पॉपुलैरिटी ने तेलुगु सिनेमा में एक ‘पावर स्टार’ और एक कमिटेड नेता के रूप में उनके डबल रोल को दर्शकों ने पसंद किया है.

लिस्ट में केट विलियम्स, एडम ब्रॉडी, एला पर्नेल, कीरन कल्किन, टेरेंस हॉवर्ड, सटन फोस्टर और ब्रिगिट बोजो हैं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.