गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने प्रदूषण और चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्ययोजना (जीआरएपी) के तीसरे चरण के प्रतिबंधों के कार्यान्वयन के कारण विद्यालयों को पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए ‘हाइब्रिड मोड’ पर चलाने का भी आदेश दिया है.
गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने ठंड के मौसम की स्थिति को देखते हुए जिले के सभी विद्यालियों को मंगलवार से सुबह 9 बजे से कक्षाएं शुरू करने का आदेश जारी किया है. सोमवार को जारी आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है.
इसके अलावा, प्रशासन ने प्रदूषण और चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्ययोजना (जीआरएपी) के तीसरे चरण के प्रतिबंधों के कार्यान्वयन के कारण विद्यालयों को पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए ‘हाइब्रिड मोड’ पर चलाने का भी आदेश दिया है.
प्रशासन ने जीआरएपी के तीसरे चरण के प्रतिबंधों के मद्देनजर सभी सरकारी विभागों को अलग-अलग कार्य समय लागू करने का भी आदेश दिया है.
जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) डॉ. धर्मवीर सिंह ने एक आदेश में कहा, “अत्यधिक ठंड के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार, सभी विद्यालयों में कक्षाएं अगले आदेश तक सुबह नौ बजे से शुरू होंगी. इस संबंध में, सभी प्रधानाचार्यों को उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाता है.”
सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में करीब 2,000 पंजीकृत स्कूल हैं, जिनमें से करीब 250 आईसीएसई और सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध हैं जबकि 170 उप्र बोर्ड से संबद्ध हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
Stock Market Today: शेयर में नहीं थम रही बिकवाली, सेंसेक्स 300 अंक लुढ़का, निफ्टी 24,600 से फिसला
पीएम मोदी के विजय दिवस पोस्ट से बांग्लादेश के मंत्री क्यों नाखुश?
लंबी कानूनी लड़ाई के बाद 44 साल चली शादी टूटी, पति ने जमीन बेचकर पत्नि को दिए 3 करोड़