IITian Baba: नोएडा के एक न्यूज चैनल में डिबेट के दौरान आईआईटीयन बाबा से मारपीट की खबर सामने आई है. बाबा ने मामले में पुलिस को आवदेन देते हुए शिकायत की है.
IITian Baba: प्रयागराज महाकुंभ मेले से फेमस हुए आईआईटीयन बाबा के साथ मारपीट की खबर सामने आई है. आईआईटीयन बाबा ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपने साथ हुई आपबीती की कहानी बताई. मिली जानकारी के अनुसार आईआईटीयन बाबा नोएडा में एक निजी न्यूज चैनल में डिबेट के लिए आए थे. इसी दौरान उनके साथ बदसलूकी और मारपीट हुई. जिसके बाद बाबा पुलिस चौकी के बाहर धरने पर बैठ गए. हालांकि बाद में पुलिस ने उन्हें समझा-बुझा के वापस भेजा.
डिबेट में शामिल होने आए लोगों पर बाबा ने लगाए मारपीट के आरोप
आईआईटीयन बाबा के साथ हाथापाई की यह घटना नोएडा थाना सेक्टर 126 में हुई. मारपीट का आरोप लगाकर बाबा पुलिस चौकी के सामने बैठे. पुलिस कर्मियों ने किसी तरह IIT बाबा को समझा बुझा के वापस भेजा. बाबा ने डिबेट में शामिल होने आए अन्य लोगों पर हाथापाई का आरोप लगाया.
‘भगवाधारी लोगों ने न्यूजरूम में आकर की मारपीट’
IIT बाबा ने इंस्टाग्राम लाइव कर पूरी कहानी बताई. मारपीट की इस घटना को लेकर आईआईटीयन बाबा की पुलिस से की गई शिकायत की चिट्ठी भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई. जिसमें बाबा ने लिखा, “मुझे डिबेट के लिए बुलाया गया था. इस दौरान बाहर से आए कुछ भगवाधारी लोगों ने न्यूजरूम में आकर मेरे साथ हाथापाई की. उसी दौरान एक व्यक्ति ने मुझ पर डंडे से भी प्रहार किया. बाद में मुझे जबरन एक कमरे में बंद कर दिया गया.”
खबर अपडेट की जा रही है.
NDTV India – Latest
More Stories
ट्रंप-जेलेंस्की की बहस के दौरान देखिए कैसे यूक्रेन की राजदूत ने पकड़ लिया सिर
ट्रंप से बहस के बाद भी अकेले नहीं जेलेंस्की, यूक्रेन को मिला इन देशों का समर्थन
आपके समर्थन के लिए धन्यवाद : अमेरिकी राष्ट्रपति से तीखी बहस के बाद जेलेंस्की ने कहा