आर्यन सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते, लेकिन इस बार वह अपने नए साल के सेलिब्रेशन की वजह से चर्चा में हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पार्टी से निकल कर जाते हुए नजर आ रहे हैं.
नए साल की शुरुआत हो गई है और बॉलीवुड सितारों ने अपने-अपने तरीके से नए साल का स्वागत किया. बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने भी न्यू ईयर 2025 खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. आर्यन सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते, लेकिन इस बार वह अपने नए साल के सेलिब्रेशन की वजह से चर्चा में हैं. उन्होंने अपने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ नया साल मनाया. इस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आर्यन खान नजर आ रहे हैं.
खबरों के मुताबिक, आर्यन ने यह खास दिन अपने पिता शाहरुख खान, मां गौरी खान, बहन सुहाना खान और छोटे भाई अबराम खान के साथ मनाया. इस फैमिली टाइम के दौरान, सभी ने एक-दूसरे के साथ मजेदार पल बिताए और 2025 का स्वागत किया. आर्यन की न्यू ईयर पार्टी में उनके कुछ खास दोस्त भी शामिल हुए. आर्यन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पार्टी से निकल कर जाते हुए नजर आ रहे हैं और पैपराजी ने उन्हें हमेशा की तरह घेर लिया है.
आर्यन के इस वीडियो पर फैन्स के ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘ये कभी हंसता भी है या हमेशा ऐसे ही रहता है’ तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘मैं इसे हंसते हुए देखना चाहता हूं’. एक और यूजर ने लिखा, ‘बेटा ये शाहरुख खान का है लेकिन चेहरे पर रिएक्शन और एटीट्यूड सलमान खान से मैच करता है’.
NDTV India – Latest
More Stories
शरीर से यूरिक एसिड को निकाल बाहर कर देगी ये हरी चटनी, ऐसे करें डाइट में शामिल
महाकुंभ के लिए ड्राइवर ने दुल्हन की तरह सजाया अपना टैंपो, सड़क पर निकला तो लोग बोले प्रयागराज के अजब हैं रंग
विवियन डीसेना ने 2nd वाइफ के लिए कुबूला इस्लाम! नौरान अली बोलीं- लव जिहाद…