महाकुंभ 2025 में जन सैलाब उमड़ रहा है, क्या आम क्या खास हर लोग त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस सुनीता राजवार भी महाकुंभ 2025 में शिरकत करने पहुंची
महाकुंभ 2025 में जन सैलाब उमड़ रहा है, क्या आम क्या खास हर लोग त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस सुनीता राजवार भी महाकुंभ 2025 में शिरकत करने पहुंची और यहां पर त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के साथ ही उन्होंने भंडारे का लुत्फ भी उठाया. सुनीता राजवार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं, जिसमें वह भंडारे में पूरी सब्जी और हलवा खाती नजर आ रही हैं. आइए आपको भी दिखाते हैं पंचायत की क्रांति देवी का ये वायरल वीडियो.
महाकुंभ में भंडारा खाने पहुंचीं सुनीता राजवार
इंस्टाग्राम पर सुनीता राजवार ने अपने ऑफिशियल पेज पर एक वीडियो शेयर किया हैं. इस वीडियो में वह येलो और रेड कलर का सूट पहनी नजर आ रही हैं, वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- महाकुंभ में आए और भंडारे का खाना ना खाएं ऐसा कैसे हो सकता है. इस वीडियो में वह महाकुंभ क्षेत्र में लगे भंडारे को खाने पहुंची. पूरी, आलू की सब्जी, हलवा जैसी चीजें अपनी प्लेट में लिया और भंडारे में जाकर उन्होंने इन चीजों का लुत्फ उठाया. सोशल मीडिया पर सुनीता का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 13000 से ज्यादा लोगों से लाइक कर चुके हैं.
कौन हैं सुनीता राजवार?
सुनीता राजवार कुछ समय पहले पंचायत वेब सीरीज के तीसरे पार्ट में क्रांति देवी के रूप में नजर आई थीं, वह टीवी इंडस्ट्री से लेकर बड़े पर्दे पर काम कर चुकी हैं. सुनीता ने 1997 में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ग्रेजुएशन किया और फिल्म एक चालीस की लास्ट लोकल से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने गैंगस्टर चकली का किरदार निभाया था. इतना ही नहीं सुनीता केदारनाथ, स्त्री, बाला और शुभ मंगल ज्यादा सावधान जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. हालांकि, उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी पंचायत वेब सीरीज में क्रांति के किरदार से मिली. सोशल मीडिया पर भी सुनीता खूब एक्टिव रहती हैं, इंस्टाग्राम पर उनके 120000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जिनके लिए वह अपनी फोटो और वीडियो आए दिन शेयर करती रहती हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला
UPSC CSE Topper: यूपीएससी सीएसई फाइनल रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी, शक्ति दुबे ने किया टॉप, टॉपर्स की लिस्ट देखें
चीन ने अरुणाचल प्रदेश में 22 जगहों के नाम बदले, सीएम पेमा खांडू बोले- ‘ये उनका पुराना हथकंडा’