प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलिकॉप्टर में शुक्रवार को तकनीकी खराबी आने की खबर है. इसके चलते PM मोदी के हेलिकॉप्टर की देवघर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है. ऐसे में उनके दिल्ली लौटने में देरी हो सकती है.
झारखंड में चुनावी सभा को संबोधित करने गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने की खबर है. इसके चलते PM मोदी के हेलिकॉप्टर की देवघर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है. ऐसे में उनके दिल्ली लौटने में देरी हो सकती है.
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को देवघर में ही टेक ऑफ की परमिशन नहीं मिली थी. राहुल गांधी शुक्रवार को झारखंड के गोड्डा में ही चुनावी सभा के बाद दिल्ली लौटने वाले थे. लेकिन, बताया जा रहा है कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल ( ATC) से गोड्डा के बेलबड्डा से हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिली थी. जिसके बाद देवघर एयरपोर्ट पर उन्हें 45 मिनट तक रुकना पड़ा. इस दौरान राहुल गांधी हेलिकॉप्टर में ही बैठे रहे और मोबाइल देखते रहे.
NDTV India – Latest
More Stories
घर पर झटपर बनाना है रेस्तरां स्टाइल बटर चिकन तो नोट कर लें ये रेसिपी, बनेगा ऐसा की लोग चाटते रह जाएंगे उंगलियां
Dehradun Accident : इतना भीषण था हादसा कि एक ओर से दब गया कंटेनर, देखिए उसकी हालत जिससे टकराई थी इनोवा
झारखंड चुनाव: आदिवासी और आधी आबादी होंगे गेम चेंजर? बढ़ा वोटर टर्नआउट NDA या INDIA किसके लिए गुड न्यूज?