नवी मुंबई के शिरावने के महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) इलाके में भीषण आग लग गई.
महाराष्ट्र के पुणे के शुक्रवार पेठ इलाके में एक गोदाम में शुक्रवार रात आग लग गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के अधिकारी तुरंत दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के काम में जुट गए. जिसके बाद कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया गया. घटना में किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
नवी मुंबई के शिरावने में भीषण आग
इस बीच, एक अलग घटना में नवी मुंबई के शिरावने के महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) इलाके में भीषण आग लग गई. अधिकारी ने शनिवार को कहा, “नवी मुंबई के शिरावने के महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) इलाके में लगी भीषण आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं.” फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी एसएल पाटिल ने कहा कि वे जल्द से जल्द आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.
12 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद
इसके साथ ही एसएल पाटिल ने कहा कि फिलहाल 12 दमकल गाड़ियां मौके पर हैं. हम जल्द से जल्द आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. कोई घायल नहीं हुआ है. आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. घटना की सूचना शुक्रवार रात 11 बजे मिली और आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं.
NDTV India – Latest
More Stories
क्या आप जानते हैं रोजाना 2 भीगे अखरोट खाने से क्या होता है? इन लोगों को जरूर करना चाहिए Soaked Walnut का सेवन
17 साल की उम्र में 15 साल बड़े एक्टर से किया रोमांस, 14 साल बड़े डायरेक्टर से प्यार, इमरान और अजय के साथ दी हिट फिल्में
पहले बेटे को घुमाया डिज्नीलैंड, फिर बेरहमी से मार डाला, ‘कलयुगी’ मां की दरिंदगी