नवी मुंबई के शिरावने के महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) इलाके में भीषण आग लग गई.
महाराष्ट्र के पुणे के शुक्रवार पेठ इलाके में एक गोदाम में शुक्रवार रात आग लग गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के अधिकारी तुरंत दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के काम में जुट गए. जिसके बाद कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया गया. घटना में किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
नवी मुंबई के शिरावने में भीषण आग
इस बीच, एक अलग घटना में नवी मुंबई के शिरावने के महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) इलाके में भीषण आग लग गई. अधिकारी ने शनिवार को कहा, “नवी मुंबई के शिरावने के महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) इलाके में लगी भीषण आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं.” फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी एसएल पाटिल ने कहा कि वे जल्द से जल्द आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.
12 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद
इसके साथ ही एसएल पाटिल ने कहा कि फिलहाल 12 दमकल गाड़ियां मौके पर हैं. हम जल्द से जल्द आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. कोई घायल नहीं हुआ है. आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. घटना की सूचना शुक्रवार रात 11 बजे मिली और आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं.
NDTV India – Latest
More Stories
Smartwatch खरीदने का कर रहे हैं प्लान, तो इन 5 बातों को न करें नजरअंदाज
Bihar board 12th Arts Topper 2025: बिहार इंटर आर्ट्स वैशाली की अंकिता बनीं टॉपर, 473 नंबर किए हासिल
सोनू सूद की पत्नी का हुआ एक्सीडेंट, अस्पताल में भर्ती हुईं सोनाली सूद