Cockroach Home Remedies: घर में हर तरफ कॉकरोच नजर आते हैं तो यहां जानिए इन कॉकरोच से निजात पाने के आसान तरीके, कॉकरोच यहां-वहां भटकते हुए नहीं आएंगे नजर.
Home Remedies: घर में एक कॉकरोच आता है तो धीरे-धीरे अपनी पूरी बस्ती बसाना शुरू कर देता है. रसोई के सिंक में, टॉयलेट में और गंदगी वाले कोनों में पनपने वाले ये कॉकरोच यहां-वहां मंडराने लगते हैं और कीटाणु फैलाते हैं. खासकर खानपान के आस-पास कॉकरोच (Cockroach) भटकना शुरू हो जाएं तो बीमार भी कर सकते हैं. ऐसे में जल्द से जल्द इन कॉकरोच से छुटकारा पाने की जरूरत होती है. यहां जानिए पोछे के पानी में क्या मिलाकर फर्श साफ करें कि कॉकरोच भागने लगें और कौन-कौनसे घरेलू उपाय ऐसे हैं जो इन कॉकरोच से छुटकारा दिलाने में असर दिखाते हैं.
बिना स्ट्रेटनर के इस तरह दिवाली पर बाल करें स्ट्रेट, चमकदार और सीधे नजर आने लगेंगे बाल
कॉकरोच के घरेलू उपाय | Cockroach Home Remedies
पोछे के पानी में काली मिर्च
कॉकरोच भगाने के लिए पोछे के पानी में काली मिर्च (Black Pepper) को कूटकर डाला जा सकता है. काली मिर्च के इस पानी से पोछा लगाने पर फर्श पर कॉकरोच का मंडराना बंद हो जाता है. कॉकरोच भगाने के लिए पोछे के पानी में लौंग को भी कूटकर डाल सकते हैं. इसके अलावा बेकिंग सोडा और सफेद सिरका भी मिला सकते हैं.
नीम का तेल
नीम के तेल (Neem Oil) के इस्तेमाल से कॉकरोच से निजात पाई जा सकती है. नीम के तेल को कॉकरोच के ठिकानों पर छिड़कक दें. इस तेल को स्प्रे बोतल में भरकर सीधा कॉकरोच पर भी छिड़का जा सकता है. आप चाहे तो नीम पाउडर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
तेजपत्ता
कॉकरोच मार भगाने में तेजपत्ता ( Bay Leaf) फायदेमंद है. तेजपत्ते की प्राकृतिक सुंगध से कॉकरोच को एलर्जी होती है. ऐसे में तेजपत्ता को कॉकरोच पर इस्तेमाल किया जा सकता है. पानी में तेजपत्ता लेकर उबालें और इस पानी को स्प्रे बोतल में भरें. कॉकरोच पर तेजपत्ता का पानी छिड़कने से कॉकरोच मर जाते हैं.
अदरक, लहसुन और काली मिर्च
एक गिलास पानी में अदरक, काली मिर्च और लहसुन को कूटकर मिला लें. इस पानी को कॉकरोच के ठिकानों पर और जहां-जहां कॉकरोच मंडराते हैं वहां पर छिड़क दें. इससे कॉकरोच दूर रहते हैं और भाग जाते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV India – Latest
More Stories
संविधान यात्रा और दिवस से PM मोदी ने की नई शुरुआत : NDTV India संवाद कार्यक्रम में बोले किरेन रिजिजू
कश्मीर को फिर से दहलाना चाहते थे आतंकी, खुफिया विभाग ने ऐसे किया बेनकाब
सर्दी में बच्चों की मालिश है बहुत जरूरी, यहां जानिए बेबी की मसाज के लिए कौन सा तेल है फायदेमंद