प्रयागराज : कांग्रेस के संविधान सम्मान सम्मेलन में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच हुई जमकर मारपीट​

 उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रविवार को कांग्रेस (Congress) के संविधान सम्मान सम्मेलन में जमकर हंगामा हुआ. फूलपुर उपचुनाव को लेकर गंगानगर के सहसों में कांग्रेस पार्टी ने यह सम्मेलन आयोजित किया था. संविधान सम्मेलन में मंच के सामने कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई और मारपीट जमकर हुई. 

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रविवार को कांग्रेस (Congress) के संविधान सम्मान सम्मेलन में जमकर हंगामा हुआ. फूलपुर उपचुनाव को लेकर गंगानगर के सहसों में कांग्रेस पार्टी ने यह सम्मेलन आयोजित किया था. संविधान सम्मेलन में मंच के सामने कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई और मारपीट जमकर हुई. 

जब कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में मारपीट कर रहे थे तब मंच पर बैठे नेता तमाशा देखते रहे. कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना नाराज होकर मंच छोड़कर नीचे जाकर बैठ गईं. जब यह हंगामा चल रहा था तब मंच पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय भी मौजूद थे. 

Video: राहुल गांधी के पुतले के लिए यूपी पुलिस और BJP कार्यकर्ताओं के बीच चली रस्साकशी

सम्मेलन में प्रयागराज के सांसद उज्जवल रमण सिंह और अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा भी मंच पर मौजूद थे. मंच के सामने हंगामा देखकर मंच पर बैठे कांग्रेस के नेता असहज हो गए थे. फूलपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर संविधान सम्मान सम्मेलन आयोजित किया गया था.

यह भी पढ़ें-

कांग्रेस में हर कोई हरियाणा में मुख्यमंत्री बनने के लिए मारामारी कर रहा, ‘बापू और बेटा’ भी दावेदार: पीएम मोदी

हरियाणा चुनाव : महिलाओं को आर्थिक मदद; मुफ्त बिजली और MSP सहित कांग्रेस ने घोषणापत्र में किए कई वादे

 NDTV India – Latest 

Related Post