Falcon Scam : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का दावा है कि फाल्कन ग्रुप की पोंजी स्कीम से प्राप्त धन का उपयोग इस प्राइवेट जेट की खरीद के लिए किया गया था. जब यह जेट शमशाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचा, तो ईडी ने इसे जब्त कर लिया.
प्रवर्तन निदेशालय ने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक प्राइवेट जेट हॉकर 800A (N935H) जब्त किया है, जो कथित तौर पर ₹850 करोड़ के फाल्कन घोटाले से जुड़ा है. इस घोटाले का मुख्य आरोपी अमरदीप कुमार है.
अमरदीप कुमार ने कथित तौर पर 22 जनवरी को इस विमान का उपयोग दुबई भागने के लिए किया था. जांच में यह पुष्टि हुई है कि अमरदीप कुमार इस जेट के लाभार्थी मालिक हैं और इसे 2024 में “प्रेस्टीज जेट्स इंक.” के जरिए 1.6 मिलियन डॉलर (₹14 करोड़) में खरीदा गया था.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का दावा है कि फाल्कन ग्रुप की पोंजी स्कीम से प्राप्त धन का उपयोग इस प्राइवेट जेट की खरीद के लिए किया गया था. जब यह जेट शमशाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचा, तो ईडी ने इसे जब्त कर लिया. इसके बाद, चालक दल से पूछताछ की गई और एक करीबी सहयोगी का बयान दर्ज किया गया.
फाल्कन घोटाला क्या है?
फाल्कन ग्रुप ने निवेशकों से ₹1,700 करोड़ जुटाए, जिसमें उच्च रिटर्न का लालच देकर फर्जी इनवॉइस डिस्काउंटिंग निवेश योजना चलाई गई. 850 करोड़ वापस किए गए, लेकिन 6,979 निवेशकों को भुगतान नहीं मिला. कंपनी के प्रमुख अधिकारी, जिसमें चेयरमैन और एमडी अमरदीप कुमार शामिल हैं, अभी भी फरार हैं. 15 फरवरी को साइबराबाद पुलिस ने फाल्कन कैपिटल वेंचर्स के वाइस प्रेसिडेंट “पवन कुमार ओडेला” और डायरेक्टर “काव्या नल्लुरी” को गिरफ्तार किया था.
NDTV India – Latest
More Stories
LIVE: संसद में बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू, लोकसभा में जमकर हंगामा
बॉलीवुड नहीं, साउथ की इस फिल्म से ऐश्वर्या ने किया था डेब्यू, करुणानिधि, जयललिता और MGR की लाइफ से थी इंस्पायर
Tax Saving Tips: टैक्स बचाने का आखिरी मौका! 31 मार्च से पहले निपटा लें ये जरूरी काम