यूपी की STF और पंजाब पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में बब्बर खालसा इंटरनेशल से जुड़े आतंकी को कौशांबी जिले से गिरफ्तार किया है.
बब्बर खालसा इंटरनेशल से जुड़ा आतंकी यूपी के कौशांबी से गिरफ्तार किया गया है. यूपी की STF और पंजाब पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में इसे कौशांबी जिले से गिरफ्तार किया है. अमृतसर का रहने वाला वज्र मसीह पिछले साल न्यायिक हिरासत से भाग गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब में अमृतसर के रामदास इलाके के कुर्लियान गांव के निवासी संदिग्ध आतंकवादी लाजर मसीह को सुबह करीब 3.20 बजे पकड़ा गया.
आईएसआई के संपर्क में था आतंकी
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यूपी स्पेशल टास्क फोर्स, कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि यह अभियान कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र में चलाया गया. यश ने बताया कि उपलब्ध जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आतंकवादी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के जर्मनी स्थित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता है. पाकिस्तान स्थित आईएसआई के गुर्गों के साथ सीधे संपर्क में होने की बात कही जा रही है.
आतंकी के पास से क्या कुछ मिला
आतंकवादी के पास से कुछ विस्फोटक सामग्री और अवैध भी हथियार बरामद हुए. इसके साथ ही अधिकारी ने बताया कि जब्त किये गये सामान में तीन हथगोले, दो सक्रिय डेटोनेटर, एक विदेशी पिस्तौल और 13 विदेशी कारतूस शामिल हैं. एडीजी ने बताया कि इसके अलावा एक सफेद रंग का विस्फोटक पाउडर, आधार कार्ड, बिना सिम कार्ड वाला एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. यह आतंकवादी 24 सितंबर 2024 को पंजाब में न्यायिक हिरासत से भाग गया था.
क्या है बब्बर खालसा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) एक चरमपंथी समूह है, जो साल 1978 में बना था. इस गुट को मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने टैररिस्ट ऑर्गेनाइजेशन्स की लिस्ट में सबसे ऊपर रखा है. साउथ एशिया टैररिज्म पोर्टल में इसे सबसे संगठित और खतरनाक समूहों में रखा गया है. ये गुट फिलहाल कनाडा, यूके, यूएस के अलावा कई यूरोपियन देशों जैसे जर्मनी, फ्रांस और स्विटजरलैंड से भी संचालित हो रहा है.
NDTV India – Latest
More Stories
मैच में एनर्जी ड्रिंक पीने पर बवाल: मोहम्मद शमी ने देश के लिए लड़ा दी जान, मौलाना दे रहे ज्ञान
वो पाकिस्तानी सिंगर जिनकी लता भी थीं फैन, इंदिरा गांधी को गाना सुनाने से कर दिया था इंकार, लेकिन राजीव गांधी को सुनाया सॉन्ग
90s में सलमान- शाहरुख से कम नहीं था इस एक्टर का स्टारडम, जानें अब कहां हैं सौदागर में मनीषा कोइराला के हीरो