Biker Passing Lion Video: वीडियो में बाइक सवार बब्बर शेर के बगल से मोटर साइकिल भगाते हुए मस्ती में फर्राटे भर रहे हैं. इस दौरान शेर का रिएक्शन देखने लायक है.
Biker Passing Asiatic Lion Shocking Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाला वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाइकर बड़े ही कूल अंदाज में सड़क किनारे बैठे बब्बर शेर के करीब से गुजरता नजर आता है. वीडियो देखकर ऐसा लगता है जैसे शेर उसकी गली का कोई कुत्ता हो. इस वीडियो को देखकर लोग हैरान भी हो रहे हैं और जमकर मजे भी ले रहे हैं. पब्लिक मौज लेते हुए कह रही है, जब गर्लफ्रेंड साथ हो तो ये शेर क्या चीज है. यकीनन ऐसे वीडियो देखकर खुद की ही आंखों पर यकीन नहीं होता कि, ऐसा भी कुछ देखने को मिल सकता है.
गजब:- शेर के साथ सेल्फी लेने उनके बीच पहुंच गया शख्स, बनाया ऐसा भेष कि जंगल का राजा भी हो गया..
‘चचा’ ने शेर को बिल्कुल सीरियसली नहीं लिया
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि घने जंगल के बीच एक कच्चा रास्ता है, जिससे एक बाइक सवार गुजरते हुए नजर आ रहा है. बाइक के पीछे एक महिला भी बैठी है, जो शायद उसकी पत्नी है. बाइक सवार बब्बर शेर के बगल से मोटर साइकिल भगाते हुए मस्ती में फर्राटे भर रहे हैं. इस दौरान शेर का रिएक्शन देखने लायक है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि,’शेर की कोई इज्जत ही नहीं है क्या.’ इस वीडियो को देखकर जहां कुछ लोग बाइकर की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ इसे “ओवरकॉन्फिडेंस” करार दे रहे हैं. वहीं कुछ लोगों ने तो इसे “गर्लफ्रेंड पावर” का नया लेवल बता दिया है.
गजब:- बब्बर शेर को पालतू कुत्ते की तरह गोद बैठाकर दुलार रहा था शख्स, अगले ही पल निकल..
यहां देखें वीडियो
गजब:- लग्जरी कार में सैर करता दिखा शेर, अचानक हुआ बिल्ली से सामना, लोग बोले- मौसी भांजा..
बब्बर शेर के सामने से यूं निकला बाइकर
वीडियो के कमेंट सेक्शन में भी लोगों की क्रिएटिविटी देखने को मिल रही है. एक यूजर ने लिखा, ये बंदा तो जंगल का असली बादशाह है. वहीं, दूसरे यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, शेर सोच रहा होगा कि गर्लफ्रेंड के साथ पंगा न लेना ही सही है. तीसरे यूजर ने लिखा, मानो बेचारा मन ही मन कह रहा हो- शेर हूं भाई, थोड़ी तो इज्जत कर लो. चौथे यूजर ने लिखा, शेर भी सोच रहा होगा कि लगता है अपना आतंक खत्म हो गया है. पांचवें यूजर ने लिखा, लड़की के चक्कर में मौत से टक्कर ऐसे ही नहीं बोलते हैं. हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो कहां का है और इसे कब शूट किया गया है, लेकिन एक बात तो तय है कि यह वीडियो दर्शकों का मनोरंजन करने में पूरी तरह सफल रहा है.
ये भी देखें:- पैराग्लाइडर ने पॉलिथीन के सहारे किया हैरतअंगेज कारनामा
NDTV India – Latest