बाइक में लगा था तेज आवाज वाला साइलेंसर, SHO ने रोका तो बाप-बेटे ने मारा मुक्का​

 आसिफ और उसके पिता रियाज़ुद्दीन ने एसएचओ को पकड़कर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान आसिफ ने एसएचओ की आंख के पास मुक्का मार दिया. एसएचओ को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.

दक्षिण पूर्वी दिल्ली के बटला हाउस इलाके में गश्त पर निकले जामिया नगर थाने के स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) को एक बाइक सवार पिता-पुत्र ने पीट दिया. जानकारी के अनुसार गश्त के दौरान पास से गुजर रही एक बुलेट को SHO ने रोक लिया. क्योंकि बुलेट से तेज आवाज आ रही थी. SHO ने जांच में पाया कि बाइक में साइलेंसर अवैध रूप से संशोधित किया गया था. इसके बाद SHO ने बाइक सवार 24 वर्षीय आसिफ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी.

आसिफ ने इस दौरान अपने पिता को फोन कर मौके पर बुला लिया और पिता-पुत्र ने जबरदस्ती पुलिसकर्मियों से बुलेट छीनने का प्रयास किया. SHO ने पिता-पुत्र को रोकने की कोशिश कि तो आसिफ के पिता रियाज़ुद्दीन ने एसएचओ को पकड़ लिया और आसिफ ने उनकी आंख के पास मुक्का मार दिया. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. घटना की सूचना मिलते ही अन्य पुलिसकर्मी भी वहां पहुंच गए.

जामिया नगर थाने की पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली की आबोहवा जहरीली, घुट रहा दम; जानें कहां कैसे हालात

Video : Delhi समेत 13 राज्यों में Dyslexia को लेकर जागरुकता, देखें रिपोर्ट

 NDTV India – Latest