November 14, 2024
बालकनी में उगाए बगीचे का फोटो डाला और मियां बीवी हो गए गिरफ्तार, जानें हुआ क्या

बालकनी में उगाए बगीचे का फोटो डाला और मियां-बीवी हो गए गिरफ्तार, जानें हुआ क्या​

पुलिस ने जब दंपति से पूछताछ की तो उन्होंने घर में गांजे का पौधे होने से इनकार कर दिया. हालांकि पुलिस ने पूरे घर की तलाशी ली और इस दौरान उन्हें कुछ पत्ते मिले. पुलिस के अनुसार जब हमने उनके फोन की जांच की, तो यह पुष्टि हुई कि उन्होंने 18 अक्टूबर को वीडियो और तस्वीरें पोस्ट की थीं. जिसमें गांजे का पौधा था.

पुलिस ने जब दंपति से पूछताछ की तो उन्होंने घर में गांजे का पौधे होने से इनकार कर दिया. हालांकि पुलिस ने पूरे घर की तलाशी ली और इस दौरान उन्हें कुछ पत्ते मिले. पुलिस के अनुसार जब हमने उनके फोन की जांच की, तो यह पुष्टि हुई कि उन्होंने 18 अक्टूबर को वीडियो और तस्वीरें पोस्ट की थीं. जिसमें गांजे का पौधा था.

उर्मिला कुमारी ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी कि सोशल मीडिया पर घर पर लगे पौधों का वीडियो पोस्ट करना उन्हें और उनके पति को जेल भिजवा सकता है. उर्मिला कुमारी अक्सर सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करती थी. हाल ही में उन्होंने अपने घर की बालकनी में लगे पौधों का एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर उसे पोस्ट कर दिया. इस वीडियो में उर्मिला ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फॉलोअर्स को जानकारी देते हुए बताया था कि बालकनी में उन्होंने कुल 17 गमले लगाए हैं. दो गमलों में उन्होंने गांजा उगाया है.

पौधे तोड़कर कूड़ेदान में फेंके

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार गमलों में गांजा उगाने की बात किसी तरह से पुलिस तक पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने उर्मिला कुमारी और उनके पति सागर गुरुंग को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि दपंति ने गिरफ्तारी से बचने की खूब कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. पुलिस के अनुसार उर्मिला और सागर गुरुंग सिक्किम के रहने वाले हैं और एमएसआर नगर में रहते हैं. इनका फास्ट फूड ज्वाइंट हैं. जब पुलिस को घर में गांजे का पौधा होने की सूचना मिली तो तुरंत वहां पहुंच गई. हालांकि जब पुलिस पहुंची, तो फास्ट फूड जॉइंट में मौजूद आरोपी के एक रिश्तेदार ने उर्मिला को इसकी जानकारी दे दी. जब पुलिस उनके घर में पहुंची , तब तक उन्होंने पौधे तोड़कर कूड़ेदान में फेंक दिए थे.

पुलिस ने जब दंपति से पूछताछ की तो उन्होंने घर में गांजे का पौधे होने से इनकार कर दिया. हालांकि पुलिस ने पूरे घर की तलाशी ली और इस दौरान उन्हें कुछ पत्ते मिले. पुलिस के अनुसार जब हमने उनके फोन की जांच की, तो यह पुष्टि हुई कि उन्होंने 18 अक्टूबर को वीडियो और तस्वीरें पोस्ट की थीं. जिसमें गांजे का पौधा था.

मोबाइल फोन जब्त किया

पुलिस के अनुसार जांच जारी है कि क्या वे सक्रिय तस्कर हैं. दंपति के मोबाइल फोन जब्त कर लिया गए हैं. पूछताछ के दौरान दंपति ने जल्दी पैसे कमाने के लिए गांजा उगाने की बात कबूल की है. दंपति पहली मंजिल पर रहता था और फास्ट फूड जॉइंट ग्राउंड फ्लोर पर है. उन्हें मंगलवार दोपहर को गिरफ्तार किया गया और पुलिस ने करीब 54 ग्राम वजन के गांजे के पौधे बरामद किए हैं. दंपति को जमानत पर रिहा कर दिया गया है. उनके खिलाफ Narcotic Drugs and Psychotropic Substances का मामला दर्ज किया है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.