बिग बॉस 18 अपने ग्रैंड फिनाले से कुछ ही दिन दूर है. हालांकि अभी ऑफिशियल डेट आना बाकी है. जबकि अभी टॉप 10 कंटेस्टेंट विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, कशिश कपूर, ईशा सिंह, चुम दरंग, श्रुतिका अर्जुन, शिल्पा शिरोडकर और चाहत पांडे हैं.
बिग बॉस 18 अपने ग्रैंड फिनाले से कुछ ही दिन दूर है. हालांकि अभी ऑफिशियल डेट आना बाकी है. जबकि अभी टॉप 10 कंटेस्टेंट विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, कशिश कपूर, ईशा सिंह, चुम दरंग, श्रुतिका अर्जुन, शिल्पा शिरोडकर और चाहत पांडे हैं. वहीं इस हफ्ते फैमिली वीक भी देखने को मिल रहा है, जिसके बाद कंटेस्टेंट के बीच काफी जंग होने वाली है. इसी बीच बिग बॉस 18 की एक्स वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट ईडन रोज ने हाल ही में खुलासा किया है कि वह किन कंटेस्टेंट को टॉप 5 में देखना चाहती हैं.
कुछ दिनों पहले शो से इविक्ट हुईं ईडन रोज ने पैपराजी द्वारा टॉप 5 कंटेस्टेंट के बारे में पूछे जाने पर कहा, “मैं आपको फिनाले के बारे में बताऊंगी- रजत, करण, विवियन, चाहत और कशिश.” वहीं उन्होंने यह भी बताया कि वह कशिश या रजत को ट्रॉफी उठाते हुए देखना चाहती हैं. इस लिस्ट में रजत दलाल और करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना का नाम सुनकर भले ही फैंस को हैरानी ना हुई हो लेकिन कशिश और चाहत का जिक्र होते ही. फैंस का कहना है कि वह इस हफ्ते ही इविक्ट होने वाली है.
गौरतलब है कि दिग्विजय राठी के शॉकिंग इविक्शन के बाद वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट ईडन रोज और यामिनी मल्होत्रा बिग बॉस 18 के शॉकिंग डबल इविक्शन में बाहर कर दिया गया था. वहीं रोज के साथ करीबी रिश्ता बनाने वाली कशिश कपूर अपनी दोस्त के एलिमिनेशन से काफी आहत नजर आई थीं. वह फूट-फूट कर रोने लगीं और कहा कि घर के अंदर इतने दिनों के बाद आखिरकार उन्हें एडिन में एक दोस्त मिला. इतना ही नहीं उन्होंने अन्य घरवालों को ‘सांप’ भी कहा.
गौरतलब है कि फैंस ने बिग बॉस 18 के टॉप 5 के लिए विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल और ईशा सिंह को टॉप 5 के लिए चुना है .
NDTV India – Latest
More Stories
कनाडा में भारतीयों का दबदबा: अनीता और चहल पीएम पद के लिए उम्मीदवार, मेहरा को मिली अहम जिम्मेदारी
6 फुट के कपिल देव के बराबर दिख रहे थे सलमान खान, पुरानी तस्वीर वायरल हुई तो भाईजान की हाइट पर छिड़ी बहस
प्रशांत किशोर के खिलाफ एक और FIR दर्ज, पटना सिविल कोर्ट में हंगामे का आरोप