दो पक्षों के बीच मारपीट की खबर पाकर डायल 112 वाहन पर तैनात ASI संतोष कुमार सिंह अपनी टीम के साथ तुरंत नंदलापुर पहुंचे थे. भीड़ में से किसी ने गुस्से में आकर उनके सिर पर धारदार हथियार से तेज हमला कर दिया.
बिहार में पुलिसवालों पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. दो दिनों पहले भीड़ ने अररिया में ASI राजीव रंजन को मार डाला. अब मुंगेर में भीड़ ने ASI संतोष कुमार सिंह पर हमला कर उनकी जान (Munger ASI Killed) ले ली. हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. संतोष सिंह के सिर पर किसी धारदार हथियार से वार कर दिया था. इलाज के लिए उनको पटना अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
मुंगेर में हमला कर ASI को मारा डाला
शुक्रवार रात मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दो पक्षों में मारपीट की सूचना डायल 112 पर दी गई थी. ASI संतोष कुमार ड्यूटी पर तैनात डायल थे. नंदलालपुर में दो पक्षों के बीच मारपीट की खबर पाकर डायल 112 वाहन पर तैनात एएसआई संतोष कुमार सिंह अपनी टीम के साथ तुरंत नंदलापुर पहुंचे. दोनों पक्ष काफी आक्रोशित थे. पुलिस के बीच बचाव का उन पर कोई असर नहीं हुआ. भीड़ में से किसी ने गुस्से में आकर ASI संतोष सिंह के सिर पर धारदार हथियार से जबरदस्त हमला कर दिया. जिसके बाद वह बेहोश होकर गिर पड़े. इस घटना में उनके सिर से काफी खून बहने लगा.
ASI संतोष सिंह की इलाज के दौरान मौत
डायल 112 टीम के अन्य सदस्य एसआई को इलाज के लिए तुरंत मुंगेर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. इस घटना की सूचना थाना प्रभारी समेत जिले के सीनियर पुलिस पदाधिकारियों को दी गई. जिसके बाद घायल ASI को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. ASI संतोष सिंह की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक महिला भी शामिल है.
अररिया में ASI की हत्या
13 मार्च को बिहार के अररिया जिले में पुलिस अधिकारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस अधिकारी बुधवार रात एक वांटेड अपराधी को गिरफ्तार करने पहुंचे थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और उनकी जमकर पिटाई की. इस घटना में उनकी मौत हो गई.राजीव रंजन मूल रूप से बिहार के मुंगेर जिले के रहने वाले थे.
NDTV India – Latest
More Stories
जब सलमान खान के असिस्टेंट से सौरभ शुक्ला करने लगे थे बहस,भाईजान को आना पड़ा बीच में, फिर हुआ ऐसा
जब ट्रंप ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर वॉशिंगटन से हटवा दिए थे टेंट, पढ़ें क्या कुछ हुआ था
Kitchen Hacks: चाय बनाने के बाद बची हुई चायपत्ती का इन 7 तरीकों से करें दोबारा इस्तेमाल, होगा मुनाफा ही मुनाफा | How To Reuse Tea Leaves