मुजफ्फरपुर के फकुली में ट्रक ने पहले टक्कर मारी उसके बाद चालक ट्रक को लेकर भागते हुए मौना चौक पहुंच गया.
बिहार के मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार के कहर ने चार लोगों की जान ले ली. पहले फकूली मोड़ पर ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया. इसके बाद भी तेज रफ्तार ट्रक रुका नहीं बल्कि उसने वैशाली में चार लोगों को रौंद दिया. छह में से 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल गए. जिन्हें ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये घटना बेलसर ओपी क्षेत्र के मौना चौक की बताई जा रही है.
चारदीवारी तोड़ अंदर जा घुसा ट्रक
लोगों को रौंदते हुए ट्रक मौना चौक पर स्थित सामुदायिक भवन की चारदीवारी को तोड़कर अंदर घुस गया. हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया. वहीं इस हादसे के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दी. लेकिन एसडीपीओ सदर-2 दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर जाम को खुलवाया. बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर के फकुली में ट्रक ने पहले टक्कर मारी उसके बाद चालक ट्रक को लेकर भागते हुए मौना चौक पहुंच गया.
ट्रक ने खड़े हुए लोगों को रौंदा
यहां पुलिस चेक पोस्ट है, जिसे देख कर ट्रक चालक को भागने का रास्ता नहीं मिला. चालक ने ट्रक को बेलसर जाने वाले रास्ते की तरफ मोड़ दिया. ट्रक यहां खड़े तीन लोगों को रौंद कर सामुदायिक भवन में जा घुसा. मृतक मे धीरज कुमार -28वर्ष, कुणाल कुमार -27 वर्ष, रुकमिनी देवी एवं नागेंद्र महतो शामिल हैं. बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है.
NDTV India – Latest
More Stories
Kid’s Lunchbox Recipe: बच्चे के लिए झटपट बनाएं दही वाले सैंडविच, स्वाद ऐसा की मांग कर खाएगा बच्चा
पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले खच्चर चालक आदिल के घर पहुंचा NDTV, परिवार के जज्बे ने जीत लिया दिल
माथे से बिंदी उतारी, ‘अल्लाहु अकबर’ कहने लगे… पहलगाम हमले में पति को खोने वाली महिला का दर्द