आप में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल की कार्यशैली से प्रभावित हूं. आज पूरा मन बनाकर मैं भारतीय जनता पार्टी से अपने संबंध तोड़कर और आम आदमी पार्टी में अरविंद केजरीवाल के साथ काम करने का पूर्ण रूप से मन बना चुका हूं.
दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है. भारतीय जनता पार्टी के नेता ब्रह्म सिंह तंवर ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में ‘आप’ में शामिल हो गए हैं. दीपावली के दिन आम आदमी पार्टी में शामिल हुए बीजेपी के पूर्व विधायक ब्रह्म सिंह तंवर की दक्षिण दिल्ली और दिल्ली देहात में खास पहचान रही है. वो तीन बार विधायक रहे हैं और तीन बार काउंसलर भी रह चुके हैं.
आप में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल की कार्यशैली से प्रभावित हूं. आज पूरा मन बनाकर मैं भारतीय जनता पार्टी से अपने संबंध तोड़कर और आम आदमी पार्टी में अरविंद केजरीवाल के साथ काम करने का पूर्ण रूप से मन बना चुका हूं. आज इन्हीं के सामने मुझे पार्टी में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है.
उन्होंने कहा है कि मैं अपने क्षेत्र में और विधानसभा में और दिल्ली में भी ये भी कह सकता हूं कि पूरे एनसीआर में भी जब से मेरा कार्यकाल रहा है तब से लेकर अब तक क्षेत्र की पूरी सेवा की है. जो भी समाधान बन पाया है, चाहे क्षेत्र के विकास को लेकर के हो, जिस पार्टी में रहा हूं, मैंने उसे पूरा किया है.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी के लिए ख़ुशी का दिन है. ब्रह्म सिंह तंवर दिल्ली की राजनीति का एक बड़ा चेहरा हैं। ये बीजेपी से तीन बार विधायक रह चुके हैं. आज ये दिल्ली और पंजाब की “आप” सरकारों के कामों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं. इनके आने से पार्टी को नई ऊर्जा मिलेगी. आज बीजेपी के बड़े नेता और तीन बार के विधायक और तीन बार पार्षद रहे ब्रह्म सिंह तंवर अपनी पूरी टीम के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
सर्दी में बच्चों की मालिश है बहुत जरूरी, यहां जानिए बेबी की मसाज के लिए कौन सा तेल है फायदेमंद
The Sabarmati Report Box Office Collection: रिलीज के 9 दिन बाद भी बरकरार है फिल्म का जादू, कमाई में दिखा उछाल
सड़कों पर बिखरीं चप्पलें, पत्थर, जली गाड़ियां… मस्जिद सर्वे पर कैसे संभल में बवाल, जानें पूरा अपडेट