अक्षय कुमार की स्काई फोर्स और शाहिद कपूर की देवा के बाद अब बॉक्स ऑफिस पर 7 फरवरी को तीन फिल्में दस्तक देने वाली हैं. इसमें जुनैद खान और खुशी कपूर की डेब्यू फिल्म लवयापा और हिमेश रेशमिया की मचअवेटेड फिल्म बैडएस रवि कुमार है, जो काफी समय से चर्चा में हैं.
अक्षय कुमार की स्काई फोर्स और शाहिद कपूर की देवा के बाद अब बॉक्स ऑफिस पर 7 फरवरी को तीन फिल्में दस्तक देने वाली हैं. इसमें जुनैद खान और खुशी कपूर की डेब्यू फिल्म लवयापा और हिमेश रेशमिया की मचअवेटेड फिल्म बैडएस रवि कुमार है, जो काफी समय से चर्चा में हैं. लेकिन इ दो फिल्मों के अलावा साउथ की भी एक फिल्म है, जो 7 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी. नाम है तंडेल, जिसका हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है. इस मौके पर सुपरस्टार आमिर खान भी मौजूद थे, जिसके चलते यह फिल्म सुर्खियों में है.
तंडेल’ के तमिल संस्करण के ट्रेलर लॉन्च इवेंट का अनावरण सुपरस्टार कार्थी ने किया. आमिर खान इस ट्रेलर लॉन्च के मुख्य अतिथि थे. ‘तंडेल’ एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है, जो श्रीकाकुलम के मछुआरों की कहानी बताती है, जिनका सामना पाकिस्तानी जलक्षेत्र में गलती से हो जाता है. इस फिल्म को चंदू मोंडेटी ने डायरेक्ट किया है और इसे अल्लू अरविंद ने प्रस्तुत किया है. फिल्म में नागा चैतन्य और साई पल्लवी मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि प्रकाश बेलवाड़ी और करुणाकरण सहायक भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह फिल्म 7 फरवरी को कई भाषाओं में रिलीज होगी.
‘तंडेल’ श्रीकाकुलम के मछुआरों के भयावह अनुभवों को दिखाती है, जो मछली पकड़ने की एक नियमित यात्रा के दौरान गलती से पाकिस्तानी जल क्षेत्र में चले गए थे. वहीं इसकी झलक ट्रेलर में देखने को मिली है, जिसके बाद फैंस का कहना है कि यह साई पल्लवी की एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म होगी. वहीं नागा चैतन्य की एक्टिंग की फैंस तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें कि साई पल्लवी की 31 अक्टूबर 2024 में रिलीज हुई आमरण पुष्पा 2 के शोर में सुपरहिट साबित हुई थी. वहीं ओटीटी पर भी फिल्म की खूब धूम देखने को मिली थी. जबकि अब वह नीतेश तिवारी की रामायण में अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
रोज सुबह उठकर चबा लीजिए ये फल, दांत दर्द, मुंह से बदबू आने से समस्या को दूर कर देगी ये चीज
वक्फ बिल को लेकर बीजेपी के शाहनवाज हुसैन को मिल रही धमकी, जानिए क्या बोले
Waqf Bill: हमारी सरकार आई तो बिहार में लागू नहीं होने देंगे… वक्फ बिल पर तेजस्वी का बड़ा ऐलान