December 24, 2024
बॉलीवुड करने जा रहा वही पुरानी वाली गलती, जिसकी मार झेल चुके हैं अक्षय कुमार और कार्तिक आर्यन

बॉलीवुड करने जा रहा वही पुरानी वाली गलती, जिसकी मार झेल चुके हैं अक्षय कुमार और कार्तिक आर्यन​

Saripodhaa Sanivaaram Hindi Remake: बॉलीवुड क्या अपने उठाए कदम से सबक नहीं लेता? या ओटीटी की वजह से उसे लगता है कि वह डील करके फायदा कमा ही लेगा? बॉलीवुड से आ रही एक खबर को सुनकर तो ऐसा ही लगता है.

Saripodhaa Sanivaaram Hindi Remake: बॉलीवुड क्या अपने उठाए कदम से सबक नहीं लेता? या ओटीटी की वजह से उसे लगता है कि वह डील करके फायदा कमा ही लेगा? बॉलीवुड से आ रही एक खबर को सुनकर तो ऐसा ही लगता है.

Saripodhaa Sanivaaram Hindi Remake: बॉलीवुड क्या अपने उठाए कदम से सबक नहीं लेता? या ओटीटी की वजह से उसे लगता है कि वह डील करके फायदा कमा ही लेगा? बॉलीवुड से आ रही एक खबर को सुनकर तो ऐसा ही लगता है. बॉलीवुड में साउथ की एक फिल्म के रीमेक की खबरें तेजी से आ रही हैं. हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन अगर यह खबर सही निकलती है तो दो साल में यह तीसरा मौका होगा जब बॉलीवुड अपनी गलती को दोहराएगा, और इसकी मार पहले ही अक्षय कुमार और कार्तिक आर्यन झेल चुके हैं.

यहां हम बात कर रहे हैं नानी की फिल्म सारिपोधा शनिवारम की. ये नानी के करियर की सबसे बड़े बजट वाली फिल्म है. नानी की इस फिल्म का बजट आईएमडीबी के मुताबिक लगभग 55 करोड़ रुपये का रहा है और इसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी किया था. फिल्म का निर्देशन विवेक ऐतरेय ने किया. जबकि फिल्म में नानी, एस.जे. सूर्या और प्रियंका अरुलमोहन लीड रोल में थे. इस फिल्म को खूब पसंद किया गया और फिल्म सुपरहिट भी रही.

ये भी पढ़ें: गदर 3 में विलेन क्यों नहीं बनेंगे नाना पाटेकर, NDTV को बताई चौंकाने वाली वजह

अब कहा जा रहा है कि बॉलीवुड सारिपोधा शनिवारम का हिंदी रीमेक बनाने जा रहा है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक फिल्म का नाम सैटरडे स्टार रखने की तैयारी है और फिल्म में कार्तिक आर्यन को लीड रोल में देखा जा सकता है. सारिपोधा शनिवारम ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हिंदी, कन्नड़, मलयालम, तमिल और तेलुगू में उपलब्ध है. इस तरह हिंदी डब में मौजूद फिल्म का रीमेक बनाना कितनी समझदारी है, यह सवाल पैदा होता है.

ये भी पढ़ें: 3 दिन पहले आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 को भी छोड़ दिया पीछे! तीन दिन में ही बजट…

अब एक नजर डालते हैं कार्तिक आर्यन की शहजादा पर. ये अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म अला वैकुंठपुरमलो की हिंदी रीमेके थी. अल्लू अर्जुन अला वैकुंठपुरमलो ऐसी फिल्म थी जो हिंदी डब में मौजूद थी और इसको खूब देखा भी गया था. ऐसे में नतीजा सबको पता था. शहजादा बॉक्स ऑफिस पर पस्त रही. ऐसा ही कुछ अक्षय कुमार की खेल खेल में के साथ भी हुआ. ये परफेक्ट स्ट्रेंजर्स फिल्म का रीमेक थी. जिसके 24 भाषाओं में रीमेक बन चुके थे. मलयालम की 12th मैन भी इस पर ही आधारित थी और ये फिल्म यूट्यूब पर हिंदी पर मौजूद थी.

इस तरह यहां सवाल यह पैदा होता है कि क्या बॉलीवुड अपनी गलतियों से सबक नहीं लेता. ओटीटी के दौर में जब सब कुछ सब के लिए उपलब्ध है तो ऐसे में बेवजह रीमेक बनाने का क्या तक है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.