धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के ऐसे एक्टर रहे हैं जिन्हें गरम-धरम और हीमैन के नाम से भी जाना जाता है. धर्मेंद्र को उनके अंदाज और एक्शन के लिए पहचाना जाता रहा है. उनके नाम शोले से लेकर तहलका तक ऐसी फिल्में दर्ज हैं जिसमें खूब एक्शन रहता था और इसके साथ ही वह इमोशंस का खूब छौंक भी लगाते थे.
धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के ऐसे एक्टर रहे हैं जिन्हें गरम-धरम और हीमैन के नाम से भी जाना जाता है. धर्मेंद्र को उनके अंदाज और एक्शन के लिए पहचाना जाता रहा है. उनके नाम शोले से लेकर तहलका तक ऐसी फिल्में दर्ज हैं जिसमें खूब एक्शन रहता था और इसके साथ ही वह इमोशंस का खूब छौंक भी लगाते थे. उनकी एक ऐसी फिल्म थी जिसमें एक्शन भरपूर था, गाने सुपरहिट भी खूब सुने गए और एक्टिंग के तो कहने ही क्या. फिर बॉलीवुड की सदाबहार जोड़ी धर्मेंद्र और हेमा मालिनी एक साथ आए थे. लेकिन आप जानते हैं, यही वो फिल्म है जिसने धर्मेंद्र को गरम-धरम की इमेज दी.
धर्मेंद्र के भाई कंवर अजीत सिंह ने इस फिल्म का निर्माण किया था. यही नहीं, अजीत सिंह ने फिल्म की कहानी भी लिखी थी. यही नहीं, फिल्म में उन्होंने ट्रक डाइवर का छोटा सा रोल भी किया था. प्रतिज्ञा ही वो फिल्म थी जिसकी वजह से उन्हें गरम-धरम की इमेज मिली थी. धर्मेंद्र को फिल्म में तीन अलग-अलग लुक में देखा गया था. एक मैं वह क्लीन शेव थे और उन्होंने थानेदार इंद्रजीत सिंह का रिलो किया था. एक रोल इंस्पेक्टर देविंदर सिंह का था, जिसमें उनकी मूंछें थी. एक रोल ट्रक डाइवर अजित सिंह का था जिसकी दाढ़ी और मूंछें थीं. इस तरह धर्मेंद्र के सभी किरदारों को फैन्स का खूब प्यार मिला था.
प्रतिज्ञा फिल्म का निर्देशन दुलाल गुहा ने किया था. फिल्म में धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और अजित लीड रोल में थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाब हुई थी. इसने 1 करोड़ 40 लाख के बजट में सात करोड़ रुपये का कलेक्श किया था.
NDTV India – Latest
More Stories
दिशा पाटनी की बहन ने बचाई छोटी सी बच्ची की जान, खंडहर में फेंक कर चले गए थे मां-बाप!
UP Board 10th 12th Result 2025 LIVE: आज आ सकता है यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
कर्नाटक के पूर्व DG ओम प्रकाश का उनके घर पर मर्डर, खून से लथपथ मिली लाश, मचा हड़कंप