रैपर और म्यूजिक कंपोजर यो यो हनी सिंह का नया गाना मेनिएक इन दिनों खूब चर्चा में है, इस गाने में हनी सिंह के साथ ईशा गुप्ता भी नजर आ रही हैं.
रैपर और म्यूजिक कंपोजर यो यो हनी सिंह का नया गाना मेनिएक इन दिनों खूब चर्चा में है, इस गाने में हनी सिंह के साथ ईशा गुप्ता भी नजर आ रही हैं. सबसे बड़ी बात की इस गाने में रैप हनी सिंह ने नहीं बल्कि भोजपुरी सिंगर ने किया हैं, जो कभी मंदिर के बाहर बैठकर गाना गाती थीं. हनी सिंह की तरफ से उन्हें यह ऑफर मिला, फिर उन्होंने इस गाने में भोजपुरी रैप का तड़का लगाया. यह गाना खूब लाइमलाइट में बना हुआ हैं और सोशल मीडिया पर इस रैप को गाने वाली रागिनी विश्वकर्मा भी छाई हुई हैं, आइए आपको बताते हैं यह कौन हैं?
कौन हैं रागिनी विश्वकर्मा
हनी सिंह के नए गाने मेनिएक में रैप करने वाली रागिनी विश्वकर्मा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली हैं. वह मंदिरों और कई आयोजनों में हारमोनियम और ढोलक के साथ ट्रेडिशनल भोजपुरी गाने गाया करती हैं. भोजपुरी के अलावा वह अवधि और गजल गायन में भी माहिर हैं. उनके कई गाने सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, जिनमें से एक कूलर से न गर्मी ई जाला काफी फेमस हुआ था, इसे यूट्यूब पर 10 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है. सोशल मीडिया पर भी रागिनी विश्वकर्मा खूब एक्टिव रहती हैं, इंस्टाग्राम पर उनके 4 लाख 44 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
कैसे मिला हनी सिंह का आईकॉनिक सॉन्ग
NDTV इंडिया को दिए रागिनी विश्वकर्मा के इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि हनी सिंह की टीम से किसी विनोद वर्मा ने उनके गुरु को फोन किया था. शुरू में यह बात साफ नहीं थी कि यह गाना हनी सिंह के साथ होगा, लेकिन उन्हें लगा कि बॉलीवुड में कोई गाना गाना हैं. उस समय हनी सिंह के बारे में बताया नहीं गया था. कुछ समय बाद गोरखपुर के अर्जुन अजनबी के लिखे हुए गाने को उन्होंने रिकॉर्ड किया, बाद में उन्हें पता चला कि यह गाना हनी सिंह के एल्बम का हिस्सा बनेगा. हनी सिंह के साथ काम करने के बाद रागिनी विश्वकर्मा को भोजपुरी इंडस्ट्री में बड़ा ब्रेक मिल सकता हैं. भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव ने भी उनके साथ काम करने का वादा किया है.
NDTV India – Latest
More Stories
NDTV इंडिया ने दिल्ली की CM को सौंपी जनता की विश लिस्ट, चलाई थी खास मुहिम
मायावती का नया गेम प्लान क्या? मुस्लिम, दलित, पिछड़ों की बात… निशाने पर बीजेपी
Eid हो या Holi आपके फेस्टिवल्स को और भी शानदार बनाएंगे ये Mens Kurta Sets, कीमत है बेहद कम