January 15, 2025
मध्‍य प्रदेश के छिंदवाडा में 30 फीट गहरा कुआं धंसा, मां बेटे समेत 3 मजदूर मलबे के नीचे दबे

मध्‍य प्रदेश के छिंदवाडा में 30 फीट गहरा कुआं धंसा, मां-बेटे समेत 3 मजदूर मलबे के नीचे दबे​

कुएं के धंसने की जानकारी मिलते ही गांव के लोग बड़ी संख्या में पहुंच गए. मलबा धंसने के दौरान सुरक्षित बाहर निकले मजदूरों ने पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. यह मजदूर रायसेन जिले के गैरतगंज इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं. उसी से पता चला है कि तीन मजदूर मलबे में दबे हुए हैं.

कुएं के धंसने की जानकारी मिलते ही गांव के लोग बड़ी संख्या में पहुंच गए. मलबा धंसने के दौरान सुरक्षित बाहर निकले मजदूरों ने पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. यह मजदूर रायसेन जिले के गैरतगंज इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं. उसी से पता चला है कि तीन मजदूर मलबे में दबे हुए हैं.

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बड़ा हादसा हुआ है… मंगलवार को एक निर्माणाधीन कुएं के धंसने से तीन मजदूर मलबे में दब गए, जिन्‍हें बचाने की कोशिश की जा रही है. 12 घंटे से रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी है, और फिलहाल तीनों मजदूर सुरक्षित हैं. मौके पर बचाव कार्य में एनडीआरएफ की टीम भी जुटी हुई है. घटनास्‍थल पर डॉक्‍टरों की टीम और एंबुलेंस के साथ मौजूद है. मजदूरों को बचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

छिंदवाड़ा के खुनाझिर खुर्द गांव में एक पुराने कुएं का मलबा निकालकर उसकी मरम्मत की जानी थी. मलबा निकालने के दौरान कुआं धंस गया. कुआं में काम कर रहे कुछ मजदूर बाहर निकल आए. लेकिन, तीन अन्य मलबे में दब गए, जो मजदूर मलबे में दबे हैं, उनमें एक महिला और दो पुरुष हैं. इनके नाम राशिद, वासिद और शहजादी बताए जा रहे हैं.

कुएं के धंसने की जानकारी मिलते ही गांव के लोग बड़ी संख्या में पहुंच गए. मलबा धंसने के दौरान सुरक्षित बाहर निकले मजदूरों ने पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. यह मजदूर रायसेन जिले के गैरतगंज इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं. उसी से पता चला है कि तीन मजदूर मलबे में दबे हुए हैं.

हादसे की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच चुके हैं. मलबे को हटाने के लिए जेसीबी मशीनों का उपयोग किया जा रहा है. फिलहाल यही माना जा रहा है कि मलबे में तीनों दबे हुए हैं. बीती रात अंधेरा होने के कारण राहत और बचाव कार्य में कुछ बाधा आ रही है. प्रशासन ने घटनास्थल पर रोशनी का इंतजाम किया है, ताकि राहत और बचाव कार्य जारी रहे. बताया गया है कि कुएं के मरम्मत कार्य में कुल छह मजदूर लगे हुए थे, मगर तीन मजदूर बचकर निकल गए. जो लोग अंदर की तरफ थे, वे दब गए. राहत और बचाव कार्य के दौरान गांव के लोग बड़ी संख्या में मौके पर मौजूद हैं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.