January 8, 2025
मशहूर बांग्लादेशी गायिका जिन्हें भारत और पाकिस्तान में भी मिला खूब प्यार, क्यों इन्हें पाक सिंगर से सरेआम पड़ा था थप्पड़?

मशहूर बांग्लादेशी गायिका जिन्हें भारत और पाकिस्तान में भी मिला खूब प्यार, क्यों इन्हें पाक सिंगर से सरेआम पड़ा था थप्पड़?​

दमादम मस्त कलंदर, मेरा बाबू छैल छबीला जैसे गाने गाकर हिट हुई सिंगर रूना लैला के नाम से शायद ही कोई अनजान होगा. रूना लैला यूं तो बांग्लादेश में जन्मी थीं लेकिन उनके संगीत के सफर को असल पहचान मिली पाकिस्तान में. और, फिर हिंदुस्तान की म्यूजिक इंडस्ट्री पर भी उन्होंने जमकर राज किया.

दमादम मस्त कलंदर, मेरा बाबू छैल छबीला जैसे गाने गाकर हिट हुई सिंगर रूना लैला के नाम से शायद ही कोई अनजान होगा. रूना लैला यूं तो बांग्लादेश में जन्मी थीं लेकिन उनके संगीत के सफर को असल पहचान मिली पाकिस्तान में. और, फिर हिंदुस्तान की म्यूजिक इंडस्ट्री पर भी उन्होंने जमकर राज किया.

दमादम मस्त कलंदर, मेरा बाबू छैल छबीला जैसे गाने गाकर हिट हुई सिंगर रूना लैला के नाम से शायद ही कोई अनजान होगा. रूना लैला यूं तो बांग्लादेश में जन्मी थीं लेकिन उनके संगीत के सफर को असल पहचान मिली पाकिस्तान में. और, फिर हिंदुस्तान की म्यूजिक इंड्स्ट्री पर भी उन्होंने जमकर राज किया. ऐसी सुरों की मल्लिका को क्या कभी पाकिस्तानी सिंगर नूर जहां ने थप्पड़ जड़ा था. इस बात का सही सही दावा तो नहीं किया जा सकता. लेकिन यू ट्यूब पर वायरल हो रहे एक वीडियो को सुनकर ऐसा ही लगता है जैसे रूना लैला को सबके सामने थप्पड़ मार दिया गया था.

रूना लैला को पड़ा था थप्पड़

डॉ रुघ्रा सदफ नाम के यू ट्यूब चैनल पर ये वीडियो पोस्ट हुआ है. इस पोस्ट में एक होस्ट बैठी नजर आ रही हैं. और, साथ में नूरजहां नाम की सिंगर दिख रही हैं. जिनसे होस्ट रूना लैला को पड़े थप्पड़ के बारे में पूछती हैं. जिसके जवाब में नूरजहां पंजाबी में कहती हैं कि हां उन्हें थप्पड़ पड़ा था. संभवतः ये थप्पड़ उनके रवैये को लेकर उन्हें मारा गया था.

रूना लैला के फेवर में बोले फैंस

इस पोस्ट पर रूना लैला के फैन्स जम कर कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि नूरजहां ग्रेट सिंगर हैं लेकिन उन्हें दूसरी सिंगर का अपमान करने का कोई हक नहीं है. ये उन्होंने जलन के मारे किया होगा. एक और फैन ने लिखा कि रूना लैला अपने शुरुआती दिनों से ही काफी हिट रही हैं. नूरजहां उन से इनसिक्योर महसूस करती होंगी. रूना लैला इंटरनेशनल लेवल की सिंगर बनीं लेकिन नूरहां सिर्फ पाकिस्तानी कमर्शियल और उर्दू मूवी तक ही सिमट कर रह गईं. एक और यूजर ने लिखा कि इस सबकॉन्टिनेंट पर रूना लैला बहुत टैलेंटेड आर्टिस्ट में से एक थी. वैसे कलाकार बार बार नहीं आते.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.