रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार पुणे से नागपुर जा रही AC एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 22123 शनिवार रात करीब डेढ़ बजे हादसे का शिकार हो गई. ट्रेन के H1 फर्स्ट AC डब्बे के नीचे चक्कों में मालगाड़ी ट्रेन का गेट फंस गया था.
महाराष्ट्र में पुणे से नागपुर जा रही एक ट्रेन के चक्के में एक लोहे का गेट फंस गया. जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के बॉर्डर के पास एक पटरी पर लोहे का गेट पड़ा हुआ था. जब ट्रेन यहां से गुजरी तो चक्के में लोहे का गेट फंस गया. जिसके कारण अचानक से ट्रेन रुक गई और यात्रियों में चीख पुकार मच गई. गनीमत रही कि किसी भी यात्री को कोई हानि नहीं पहुंची. लेकिन चक्के में गेट फंसने से H1 फर्स्ट क्लास के पानी का टैंक और AC टैंक समेत वॉटर पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हुई है.
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार पुणे से नागपुर जा रही AC एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 22123 शनिवार रात करीब डेढ़ बजे हादसे का शिकार हो गई. मूर्तिकापुर से आगे जीतापुर में अकोला बडनेरा के बीच ये हादसा हुआ. ट्रेन के H1 फर्स्ट AC डब्बे के नीचे चक्कों में मालगाड़ी ट्रेन का गेट फंस गया था.
घने जंगल के फंसे रहे यात्री
देर रात हादसे के बाद घने जंगल के बीच यात्री फंसे रहे. आज सुबह रेलवे कर्मचारी मरम्मत करने के बाद ट्रेन को नागपुर के लिए रवाना किया गया. आज सुबह करीब 4:50 बजे ट्रेन माना स्टेशन से नागपुर के लिए रवाना हुई. रेलवे ने किसी तरह की साजिश से मना किया है और इसे हादसा भर कहा है. माना जा रहा है कि मालगाड़ी का दरवाजा दबाव से पटरी पर गिर गया था.
Video : Hindustan Times के 100 साल पूरे, Leadership Summit में PM Modi ने दिया संबोधन
NDTV India – Latest
More Stories
जिस ब्लैक वाटर को सारे सेलिब्रिटी पीते हैं, उसकी खूबियों को जानते हैं आप?
झांसी अग्निकांड : कब और कैसे घटी घटना… जिसने 10 बच्चों से छीन ली जिंदगी, जानें पूरी टाइमलाइन
सुखबीर सिंह बादल ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया, जानिए कारण