अपनी खूबसूरती, डांस और एक्टिंग के बल पर करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करने वाली माधुरी दीक्षित के पाकिस्तान में भी ढेर सारे दीवाने हैं.
अपनी खूबसूरती, डांस और एक्टिंग के बल पर करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करने वाली माधुरी दीक्षित के पाकिस्तान में भी ढेर सारे दीवाने हैं. माधुरी के जबरदस्त डांस का जलवा ये है कि पाकिस्तान की बड़ी बड़ी एक्ट्रेस भी उनके डांस नंबर्स पर ठुमके लगाने में शर्म महसूस नहीं करती हैं. ऐसी ही पाकिस्तान की एक एक्ट्रेस है हानिया आमिर, जिन्होंने हाल ही में माधुरी के गानों पर डांस किया. हानिया आमिर टीवी और फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस है और वो काफी अच्छा डांस भी करती हैं.
सहेली के साथ पार्टी में जमकर नाची हानिया आमिर
पिछले दिनों हानिया आमिर अपनी एक सहेली की शादी में शिरकत करने गई थीं. वहां उन्होंने माधुरी दीक्षित के गाने बड़ी मुश्किल बाबा बड़ी मुश्किल गाने पर जमकर डांस किया. हानिया ने अपनी एक सहेली के साथ ये डांस किया और वो लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही थी. ब्लू कलर के लहंगे में खुले बालों के साथ जब हानिया ने ठुमके लगाए तो आस पास के लोग वाह वाह कर उठे.
इस पार्टी में हानिया के डांस स्टेप्स देखकर लोगों को लग रहा है कि जैसे वो कोई प्रोफेशनल डांसर हैं. हानिया का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा है. कुछ ही घंटों में इसे पांच लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. हानिया के एक फैन पेज पर इस वीडियो को पोस्ट किया गया तो कमेंट्स करने वालों का तांता लग गया. हानिया का ये पहला डांस नहीं है. इससे पहले भी वो कई डांस पार्टीज और आयोजनों में खूब शौक से डांस करती आई हैं.
मेरे हमसफर के जरिए हुई फेमस
हानिया आमिर पाकिस्तान में अपने कई टीवी सीरीज के जरिए पॉपुलैरिटी हासिल कर चुकी हैं. 2017 में टीवी सीरियल तितली के जरिए हानिया ने डेब्यू किया और वो जल्द ही लोगों के दिलों पर राज करने लगी. इसके बाद मेरे हमसफर के जरिए वो रातों रात फेमस हो गईं. इसके साथ साथ इश्किया, मुझे प्यार हुआ था,दिलरुबा और संग ए माह में भी उनके काम को पसंद किया गया था.
NDTV India – Latest
More Stories
बाइडन का दर्द-ए-दिल, मैं ट्रंप को पक्का हरा देता लेकिन…
Game Changer Worldwide Box Office Opening: गेम चेंजर ने की ब्लॉकबस्टर ओपनिंग! वर्ल्डवाइड कमाई सुन चौकेंगे राम चरण के फैंस
माथे पर चोट, खून से लथपथ… दिलजीत दोसांझ ने शेयर की लेटेस्ट फोटो ने किया फैंस को हैरान, जानें क्या है इसके पीछे कारण