मीना कुमारी का जीजा था ये मशहूर एक्टर, 5 दशक तक सिनेमा पर किया राज, ‘कॉमेडी किंग’ ने किया 300 से ज्यादा फिल्मों में काम​

 मीना कुमारी की बहन मधु ने से इस एक्टर से शादी की थी. यह कोई और नहीं बल्कि  पुरानी फिल्मों में अपनी कॉमेडी और शानदार सिंगिंग से छा जाने वाले एक्टर महमूद थे. कॉमेडी किंग कहे जाने वाले महमूद अली ने मीना कुमारी की बहन मधु से निकाह किया था.

Meena Kumari Brother in law Mehmood Ali: फिल्म ‘पाकीजा’ फेम एक्ट्रेस मीना कुमारी हिंदी सिनेमा का जाना-पहचाना नाम है. मीना कुमारी एक शानदार एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक कवयित्री भी थीं. मीना कुमारी ने अपने चार दशक से भी लंबे फिल्म करियर में एक से एक हिट फिल्म दी थी. मीना कुमारी की हिट फिल्मों में बैजू बावरा, दो बीघा जमीन, कोहिनूर और साहब बीवी और गुलाम शामिल हैं. मीना कुमारी अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी लाइफ भी से भी चर्चा में रही थीं. मीना कुमारी के कुछ रिश्तेदार भी फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमा चुके हैं. इनमें से एक वो है, जो हिंदी सिनेमा पर राज कर चुका है. इस एक्टर का फिल्म में होना हिट की गारंटी मानी थी. इस एक्टर ने हिंदी सिनेमा के दिग्गज स्टार संग फिल्में भी की. बात कर रहे हैं मीना कुमारी के स्टार जीजा की.

मीना कुमारी का सुपरस्टार जीजा
मीना कुमारी की बहन मधु ने इस एक्टर से शादी रचाई थी. यह कोई और नहीं बल्कि  पुरानी फिल्मों में अपनी कॉमेडी और शानदार सिंगिंग से छा जाने वाले एक्टर महमूद थे. कॉमेडी किंग कहे जाने वाले महमूद अली ने मीना कुमारी की बहन मधु से निकाह किया था. महमूद एक्ट्रेस मीना कुमारी के जीजा होने के साथ-साथ एक शानदार स्टार भी रह चुके हैं. महमूद फिल्मों में आने से पहले ड्राइवर की नौकरी करते थे. इसी के चलते उन्हें मीना कुमारी के यहां नौकरी मिल गई. यहीं, महमूद की मीना कुमारी की बहन मधु से आंखें चार हुईं. वहीं, नजदीकी प्यार में बदली और दोनों ने 1953 में शादी रचा ली. साल 1967 में दोनों का तलाक हो गया.

इस सुपरस्टार के बारे में
बता दें, महमूद ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. महमूद ने पांच दशक तक हिंदी सिनेमा पर राज किया. महमूद ने साल 1943 में अशोक कुमार स्टारर फिल्म किस्मत से हिंदी सिनेमा में कदम रखा और किस्मत हिंदी सिनेमा की पहली 1 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म है. महमूद के बेटे लकी अली एक शानदार सिंगर हैं, जो आज भी अपनी आवाज का जादू बिखेरते हैं. 23 जुलाई 2004 को महमूद का 71 साल की उम्र में निधन हो गया था. महमूद की हिट फिल्मों में गुमनाम, भूत बंगला, दो बीघा जमीन, प्यासा, पत्थर के सनम, पड़ोसन और बॉम्बे टू गोवा शामिल हैं.

 NDTV India – Latest