पुलिस रिमांड के दौरान मोहसिन मोहम्मद ने कंपनी के पैसे की दुरुपयोग की बात स्वीकार कर ली.
दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक क्राइम ब्रांच ने मोहसिन मोहम्मद को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने गिरवी संपत्ति की धोखाधड़ी से बेचने से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया है. यह मामला येस बैंक लिमिटेड की शिकायत (9 अक्टूबर 2021) के तहत दर्ज किया गया था. आरोपी की कंपनी M.K. Overseas Pvt. Ltd.एक समय भारत के सबसे बड़े मांस निर्यातकों में से एक थी और वर्तमान में परिसमापन (liquidation) की प्रक्रिया में है.
इस कंपनी ने साल 2016 में येस बैंक से 95 करोड़ रुपये का लोन लिया था. इसके बदले कंपनी ने 19C, अंसारी रोड, दरियागंज, दिल्ली स्थित एक संपत्ति को गिरवी रखा था. मार्च 2018 से मई 2019 के बीच, आरोपी ने इस भूमि पर कई फ्लैटों का निर्माण कराया और उन्हें कई खरीदारों को यह बताए बिना बेच दिया कि यह संपत्ति पहले से ही बैंक के पास गिरवी रखी गई थी. इससे बिक्री से 13 करोड़ रुपये इकट्ठे किए गए.
इसके अलावा आरोपी ने एक सहकारी बैंक में फर्जी खाता खोला और उसमें से 3.33 करोड़ रुपये निकालकर अपने निजी कामों में खर्च कर दिए. आरोपी जांच से बचने के लिए लगातार मोबाइल नंबर बदलता रहा और दूसरे लोगों के नाम पर सिम कार्ड व मोबाइल फोन खरीदता रहा. तकनीकी निगरानी के आधार पर निजामुद्दीन वेस्ट के एक होटल में छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस रिमांड के दौरान उसने कंपनी के पैसे की दुरुपयोग की बात स्वीकार कर ली. आगे की जांच में उसके अन्य ऐसे अपराधों में शामिल होने के सुराग मिले हैं और इस घोटाले में अन्य लोगों की भूमिका और मनी ट्रेल की जांच जारी है.
NDTV India – Latest
More Stories
NIA Action: खालिस्तानी आतंकवादी के सहयोगी से जुड़े 17 ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी, इन जिलों में विभाग ने ली तलाशी
सत्तू से मोटापा कम करना चाहते हैं? डाइटिशियन ने बताया इस तरह खाने से उल्टा हो सकता है असर, जानें Weight Loss के लिए सत्तू खाने का सही तरीका
राकेश टिकैत की पगड़ी उछालने के विरोध गरमाई राजनीति, जाटों की महापंचायत आज, अखिलेश ने भी जताया विरोध