January 10, 2025
मेरठ में परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, लूटपाट या पुरानी रंजिश... रुड़की से जुड़ रहे तार, जानें पूरा मामला

मेरठ में परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, लूटपाट या पुरानी रंजिश… रुड़की से जुड़ रहे तार, जानें पूरा मामला​

उत्तर प्रदेश के मेरठ की घनी आबादी वाली बस्ती सोहेल गार्डन के एक मकान में एक ही परिवार के पांच लोगों की कथित रूप से हत्या कर दी गई. मोइन का छोटा भाई जीज पुआना में हुए एक हत्‍याकांड में हरिद्वार की रोशनाबाद जेल में बंद है. बताया जा रहा है कि उसी रंजिश की वजह से मोइन भी अपने मकान बेचकर पुआना से मेरठ लौट आया था.

उत्तर प्रदेश के मेरठ की घनी आबादी वाली बस्ती सोहेल गार्डन के एक मकान में एक ही परिवार के पांच लोगों की कथित रूप से हत्या कर दी गई. मोइन का छोटा भाई जीज पुआना में हुए एक हत्‍याकांड में हरिद्वार की रोशनाबाद जेल में बंद है. बताया जा रहा है कि उसी रंजिश की वजह से मोइन भी अपने मकान बेचकर पुआना से मेरठ लौट आया था.

घर के गेट पर ताला लगा था, दो दिन से घर से बाहर आता हुआ कोई नजर नहीं आया था. रिश्तेदार फोन कर रहे थे, लेकिन कोई फोन नहीं उठा रहा था. घबराए हुए रिश्‍तेदार, आखिरकार घर पहुंचे और दरवाजे पर लगा ताला तोड़ा गया. रिश्‍तेदार और पड़ोसी जब घर के अंदर पहुंचे, तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं… घर के अंदर चारों तरफ खून ही खून फैला हुआ था. मोइन और उनकी पत्‍नी की गला रेतकर हत्‍या कर दी गई थी और शवों को बोरों में डालकर बेड में रख दिया गया था.
उत्तर प्रदेश के मेरठ से ये भयावह वारदात सामने आई है. यहां पर एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी गई. हत्‍या के बाद कुछ शव बेड के अंदर छिपा द‍िए गए. यह घटना मेरठ के लिसाड़ी गेट के सोहेल गार्डन के पास की है. यहां पर घर के अंदर पति-पत्नी और उनकी तीन बेटियों की लाश मिली है.

पति-पत्‍नी और 8,4,1 साल की बच्चियों की हत्‍या

मृतक मोइन पेशे से राजमिस्त्री था. मोइन और उसकी पत्नी साथ के तीन बेटियों की मौत हो गई. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. हत्या की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. घटनास्‍थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया और डॉग स्क्वॉड से हत्या के सुराग ढूंढने की कोशिश की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों में मोइन, उसकी पत्नी आसमा, तीन बच्चे अफ्सा (8), अजीजा (4), अदीबा (1) शामिल हैं. सभी के शव एक ही कमरे में मिले, साथ ही बच्चों की लाशों को बेड के अंदर छुपा दिया गया था.

बेटियों के शव बेड के बॉक्स में बंद मिले

हत्या की वारदात का पता तब चला, जब मृतक मोइन का भाई सलीम गुरुवार शाम को घर पहुंचा. जब सलीम अपनी पत्नी के साथ पहुंचा, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला, इसके बाद पड़ोसियों से बात करने पर पता चला कि बुधवार से कोई दिखाई नहीं दे रहा. जबरदस्ती दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर सभी दंग रह गए. पूरा पर‍िवार मृत म‍िला. दोनों पति पत्नी के शव कमरे में कपड़े में गठरी के रूप में और बेटियों के शव बेड के बॉक्स में बंद मिले. एक ही परिवार के सभी सदस्यों की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैली गई. इस घटना से सभी लोग दंग हैं.

सामान बिखरा पड़ा था और…

इस जघन्य हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है. SSP मेरठ विपिन टाडा ने मीडिया को बताया कि दो दिन से ये परिवार किसी के संपर्क में नहीं था, पड़ोसियों ने बुधवार से किसी को बाहर नहीं देखा था, मोईन के भाई और रिश्तेदार उसे फोन कर रहे थे, जिस पर संपर्क नहीं हो पा रहा था. गुरुवार रात लगभग 9 बजे मोईन के रिश्तेदार और भाई उसके घर पहुंचे तो बाहर ताला लगा देखा, इन लोगो को कुछ शक हुआ, तो इन्होंने छत पर चढ़ कर अन्दर झांक कर देखा, जहां सारा सामान बिखरा पड़ा था और किसी अनहोनी की तरफ इशारा कर रहा था. इन लोगो ने पड़ोसियों की मदद से घर का ताला तोड़ा तो अंदर पूरे परिवार के शव मिले. सभी शवों को कपड़े और प्लास्टिक के बारे में बांध रखा था. सभी की हत्या किसी भारी हथियार से चोट मारकर की गई है.

क्‍या किसी जानकार का काम?

पुलिस को शक है कि इन हत्‍याओं के पीछे किसी जानकार का हाथ हो सकता है और कोई रंजिश होने को आशंका है. पुलिस ने घटना स्थल के आसपास का इलाका सील कर दिया है, जहां फोरेंसिक टीम अपनी जांच कर रही है, साथ ही डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली जा रही है. पुलिस आसपास के CCTV कैमरे चेक कर गतिविधियों का पता लगा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्‍द ही हत्‍या के दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पत्‍नी आसमा के भाई अमजद ने बताया कि मोइन ने अपने भाइयों को 4 लाख रुपये उधार दे रखे थे, लेकिन बार-बार मांगने पर भी वे वापस नहीं कर रहे थे. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर ही है. मोइन के भाइयों से पूछताछ की जा रही है.

मोइन का भाई है जेल में बंद

मोइन का छोटा भाई जीज पुआना में हुए एक हत्‍याकांड में हरिद्वार की रोशनाबाद जेल में बंद है. बताया जा रहा है कि उसी रंजिश की वजह से मोइन भी अपने मकान बेचकर पुआना से मेरठ लौट आया था. लेकिन ऐसा लगता है कि इस रंजिश से उसका पीछा नहीं छूटा. मोइन अपने भाई को जेल से निकालने की कोशिश कर रहा था. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि अजीज के द्वारा की गई हत्‍या का बदला लेने के लिए खुन्‍नस में मोइन के पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया गया. पुलिस ने एक टीम को रुडकी भेजा है, ताकि मामले की हर कड़ी को जोड़ा जा सके.

कहीं 4 लाख के लिए भाइयों तो नहीं…!

भतीजी तरन्‍नुम ने बताया कि ह लोग गुरुवार दोपहर से चाचा (मोइन) को तलाश कर रहे थे. हमें लगा कि कहीं चले गए होंगे. गुधवार रात 9 बजे हमारी बहन की चाचा से फोन पर बात हुई. सबकुछ ठीक लग रहा था. ऐसा लगा ही नहीं कि वे डरे हुए हैं, या कुछ अनहोनी होने वाली है. हमारा घर कुछ दूरी पर ही है. हमें ये लग रहा की बच्चियां बीमार होंगी, इसलिए कोई घर से बाहर नहीं निकल रहा है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.