Harshvardhan Sapkal Devendra Fadnavis Aurangzeb Row: हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार के कुछ मंत्री लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं. यह मंत्री संविधान की कसम खाकर मंत्रिमंडल में मंत्री बने हैं.
Harshvardhan Sapkal Devendra Fadnavis Aurangzeb Row: देवेंद्र फडणवीस की तुलना औरंगज़ेब से करने वाले महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मैंने जो देवेंद्र फडणवीस के बारे में बोला है, वो पर्सनल नहीं है. मैंने कोई गलत बात नहीं की है. मैंने जो बोला है, मैं उस पर कायम रहूंगा.
हर्षवर्धन सपकाल ने ऐसे घेरा
महाराष्ट्र में औरंगजेब के कब्र को हटाने को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा इस सरकार का किसान की समस्या की तरफ ध्यान नहीं है. राज्य में बेरोजगारी बढ़ रही है. सरकार की जो जिम्मेदारी है, उसको पूरा करने में पूरी तरह फेल है और उसी को छुपाने के लिए इस प्रकार के मुद्दे उठाकर लोगों का ध्यान भटकाने का काम शुरू है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार से सवाल पूछा, औरंगज़ेब के कब्र का चर्चा होने से क्या लाखों लोगों को नौकरी मिलेगी? क्या कब्र को हटाने से किसानों को उनकी फसल के दाम मिलेंगे? मुख्य मुद्दे से भागने या कहें कि बचने के लिए बीजेपी इस प्रकार से साजिश रच रही है.
औरंगजेब की कब्र को जरूरी बताया
हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार के कुछ मंत्री लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं. यह मंत्री संविधान की कसम खाकर मंत्रिमंडल में मंत्री बने हैं. अगर ये लोग गलत बात करते हैं तो झूठे हैं. अब इनकी सरकार है. क्या करना चाहिए, ये उनका काम है. क्या कब्र हटाना चाहिए? इस कब्र से शिवाजी महाराज का सारा इतिहास जुड़ा हुआ है. शिवाजी महाराज ने ही औरंगजेब को इस मिट्टी में दफनाने का काम किया था. जब 200 या 500 सालों के बाद शिवाजी महाराज का नाम आएगा, तब उस कब्र का जिक्र होगा, इसलिए शिवाजी महाराज से जुड़ी जो कुछ है, उसका जतन होना चाहिए.
NDTV India – Latest
More Stories
आस्था, सेवा और समर्पण… महाकुंभ 2025 में भारतीय रेलवे की ऐतिहासिक भूमिका पर क्या बोले अश्विनी वैष्णव
दिल्ली: घर से करोड़ों की चोरी मामले में 2 गिरफ्तार, घरेलू कामगार ने ऐसे दिया था वारदात को अंजाम
फूड कोर्ट को हटाने का निर्देश… अजमेर के सेवन वंडर पार्क को लेकर SC ने सुनाया बड़ा फैसला