रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन की तरफ से मॉस्को पर बड़ा ड्रोन हमला किया गया है.
यूक्रेन का रूस की राजधानी मॉस्को पर बड़ा ड्रोन हमला हुआ है. रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन की तरफ से मॉस्को पर बड़ा ड्रोन हमला किया गया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी अधिकारियों और मीडिया ने बताया कि यूक्रेन ने बुधवार को सुबह-सुबह रूसी राजधानी को निशाना बनाया, जो अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला था. जिसके कारण शहर को सेवा देने वाले दो एयरपोर्ट को भी बंद करना पड़ा.
हमले में घरों को नुकसान
ड्रोन हमले के बाद आग लग गई और घरों को नुकसान पहुंचा. मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने कहा कि शहर की ओर बढ़ते समय कम से कम 60 ड्रोन नष्ट कर दिए गए. सोबयानिन ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर एक पोस्ट में कहा, “फिलहाल, मॉस्को में एक इमारत की छत एक गिरे हुए यूएवी के मलबे से थोड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है.” पहले की एक पोस्ट में उन्होंने कहा था कि शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, कोई हताहत नहीं हुआ है.
बिल्डिंग में लगी आग
कम से कम 21 मिलियन की आबादी वाला मॉस्को और उसके आसपास का क्षेत्र इस्तांबुल के साथ यूरोप के सबसे बड़े महानगरीय क्षेत्रों में से एक है. रूस की सुरक्षा सेवाओं के नज़दीक एक समाचार टेलीग्राम चैनल, बाज़ा और अन्य रूसी समाचार टेलीग्राम चैनलों ने मॉस्को के आसपास कई आवासीय आग के वीडियो पोस्ट किए. एक वीडियो में बाज़ा ने दिखाया कि क्रेमलिन से लगभग 50 किमी दक्षिण-पूर्व में मॉस्को क्षेत्र के रामेंसकोय जिले में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत में एक अपार्टमेंट में आग लग गई.
NDTV India – Latest
More Stories
Airtel-Starlink Deal: स्टारलिंक डील के बावजूद एयरटेल ने सैटेलाइट सर्विस में बराबरी की कीमतों की मांग रखी जारी
ट्रंप ने खरीद ली Tesla की चमचमाती कार, जानें क्यों खास है मस्क की कंपनी की ये कार
होली खेलने से पहले जरूर फॉलो करें ये स्किन और हेयर केयर रूटीन, बाल और चेहरे की चमक रहेगी बरकरार