यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि उनके देश को नाटो की सदस्यता मिलती है तो वह बदले में तुरंत राष्ट्रपति का पद छोड़ने के लिए तैयार हैं.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बड़ा बयान दिया है. जेलेंस्की ने शांति और यूक्रेन के लिए नाटो की सदस्यता के बदले राष्ट्रपति का पद छोड़ने की इच्छा व्यक्त की है. जेलेंस्की ने रविवार को कहा कि यदि इससे शांति आती है और उनके देश को नाटो की सदस्यता मिलती है तो वह राष्ट्रपति का पद तुरंत छोड़ने के लिए तैयार हैं. जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उन्हें तानाशाह बताए जाने का भी जवाब दिया. साथ ही डोनाल्ड ट्रंप से मिलने की भी इच्छा व्यक्त की है.
जेलेंस्की ने कहा कि उनके देश को नाटो की सदस्यता मिलती है तो वह बदले में तुरंत राष्ट्रपति का पद छोड़ने के लिए तैयार हैं. जेलेंस्की ने कीव में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “यदि यूक्रेन में शांति आती है, यदि आप वास्तव में चाहते हैं कि मैं अपना पद छोड़ दूं तो मैं तैयार हूं… मैं इसे नाटो से बदल सकता हूं.” साथ ही कहा कि वह जरूरत पड़ने पर तुरंत जाने के लिए तैयार हैं.
जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उन्हें तानाशाह बताए जाने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “मैं निश्चित रूप से उन शब्दों का वर्णन नहीं करूंगा जो ट्रंप ने प्रशंसा के रूप में इस्तेमाल किए थे. यदि कोई तानाशाह होगा तो वह तानाशाह शब्द से नाराज होता, मैं नहीं हूं. मैं कानूनी रूप से निर्वाचित राष्ट्रपति हूं.”
इसके साथ ही जेलेंस्की ने कहा कि वह चाहते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप उनकी स्थिति को समझें और कीव को रूसी आक्रमण के खिलाफ बचाव में मदद करने के लिए ठोस सुरक्षा गारंटी दें.
जेलेंस्की ने कहा, “मैं ट्रंप से एक-दूसरे के बारे में बहुत कुछ समझना चाहता हूं.”. उन्होंने कहा, हमें “ट्रंप से सुरक्षा गारंटी की बहुत जरूरत है.”
NDTV India – Latest
More Stories
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को एक और झटका, जमीन और हवा के बाद अब पानी में भी घेरांबदी
Good Bad Ugly OTT Release: 180 करोड़ के बजट वाली ये फिल्म ओटीटी पर हो रही रिलीज, साउथ में मचा चुकी है धमाल
पाकिस्तान से कोई भी चिट्ठी भारत नहीं आएगी, डाक और पार्सल सर्विस अस्थायी रूप से रोकी गई