उत्तर प्रदेश के एंटी टेररिस्ट स्क्वाड को बड़ी कामयाबी मिली है. हिजबुल मुजाहिदीन का आंतकी उल्फत हुसैन को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है. इस आंतकी पर 25 हजार का इनाम था.
उत्तर प्रदेश एटीएस ने हिजबुल मुजाहिदीन का आंतकी उल्फत हुसैन को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार उल्फत हुसैन कश्मीर के पुंछ का रहने वाला है और उसने POK में ट्रेनिंग ले रखी है. इस आंतकी पर 25 हजार का इनाम रखा गया था. एटीएस ने कटघर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में इसे गिरफ्तार किया गया.
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से बृहस्पतिवार को बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) का आतंकी लजर मसीह भी पकड़ा गया था. ये आंतकी महाकुंभ के दौरान अशांति फैलाकर भारत से फरार होना चाहता था. उत्तर प्रदेश के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत इसे पकड़ा था.
NDTV India – Latest
More Stories
होली पर ना लेकर आएं नकली घी, इस तरह करें फेक और Pure Ghee की पहचान
बिना दर्द चेहरे के अनचाहे बालों को ऐसे करें क्लीन, बहुत आसान है नुस्खा
Pradosh Vrat March: प्रदोष व्रत पर इन चीजों से करें शिवलिंग का अभिषेक, मान्यतानुसार शिव शंकर की मिलेगी कृपा