ऐसी खबरें हैं कि राशा एक भारतीय क्रिकेटर को डेट कर रही हैं. उनकी डेटिंग की अफवाहें तब से शुरू हुईं जब टीम इंडिया के टॉप स्पिनर ने राशा के पोस्ट पर लाइक बरसाया.
रवीना टंडन (Raveena Tandon) की बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) फिल्म आजाद (Azaad) के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अपनी फिल्म के सिनेमाघरों में आने से पहले ही राशा अपने कथित रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. ऐसी खबरें हैं कि राशा फिलहाल एक भारतीय क्रिकेटर को डेट कर रही हैं. उनकी डेटिंग की अफवाहें तब से शुरू हुईं जब टीम इंडिया के टॉप स्पिनर ने राशा के पोस्ट पर लाइक बरसाया. कथित तौर पर, राशा एक क्रिकेटर को डेट कर रही हैं और उनके PDA ने नेटिज़न्स का ध्यान खींचा है.
हम जिस क्रिकेटर का जिक्र कर रहे हैं, वह स्पिनर गौतम यादव हैं और ऐसी अफवाहें हैं कि वे गुप्त रूप से डेटिंग कर रहे हैं. ये सभी अफवाहें तब शुरू हुईं जब गौतम ने इंस्टाग्राम पर राशा को फॉलो किया और उनके पोस्ट और तस्वीरों को लगातार लाइक करने के बाद उनके प्यार ने नेटिज़न्स का ध्यान खींचा. सोशल मीडिया पर उनकी इस एक्टिविटी ने नेटिज़न्स को हैरान कर दिया है, उन्हें लगता है कि उनके बीच कुछ पक रहा है.
वीडियो हो रहा वायरल
राशा अपनी पढ़ाई और अभिनय को एक साथ संभालती हैं फिल्म की रिलीज से पहले, सोशल मीडिया पर राशा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस को पढ़ाई और एक्टिंग के बीच तालमेल बिठाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में, जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपनी लाइनें लिखने के लिए तैयार हैं, तो राशा ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “पढ़ाई कर रही हूं. 10 दिनों से भी कम समय में मेरे बोर्ड हैं. मेरा पहला पेपर भूगोल है.”
17 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
अभिषेक कपूर के डायरेक्शन में बनी फिल्म आजाद में डेब्यू एक्टर अमन देवगन और राशा थडानी एक साथ नजर आएंगे. जबकि अजय देवगन इस फिल्म में एक कैमियो में हैं. फिल्म 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
NDTV India – Latest
More Stories
‘वारिश पंजाब दे’ को एक बार फिर ISI कर सकता है सहयोग, भारत एजेंसियों को मिले खास इनपुट्स: सूत्र
करण जौहर को कंगना रनौत ने ऑफर की फिल्म, बोलीं- सास और बहू के झगड़े पर आधारित…
महाकुंभ के मेले में कोई खो गया तो कैसे मिलेगा? जानें क्या है व्यवस्था