RSSB Patwari Registration 2025: राजस्थान में बड़ी भर्ती होने जा रही है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने पटवारी भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.
RSSB Patwari Registration 2025:राजस्थान में बड़ी भर्ती होने जा रही है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने पटवारी भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in या recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आरएसएसबी पटवारी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 मार्च है, जबकि परीक्षा 11 मई को आयोजित की जाएगी.RSSB Patwari Registration 2025: नोटिफिकेशन
पदों की जानकारी
आरएसएसबी भर्ती 2025 अभियान के जरिए पटवारी के 2020 पदों को भरा जाएगा. इसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 1733 और अनुसूचित क्षेत्र के 287 पद शामिल हैं.
Rajasthan CET Result 2025: राजस्थान सीईटी 12th लेवल परीक्षा के नतीजे घोषित, 9.17 लाख उम्मीदवार सफल
जरूरी योग्यता
मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष अन्य परीक्षा उत्तीर्ण की हो. साथ ही एनआईईएलआईटी, नई दिल्ली द्वारा आयोजित ओ लेवल या उच्च स्तर सर्टिफिकेट कोर्स किया हो या कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर एप्लिकेशन में डिप्लोमा या डिग्री हो या कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा हो या इंजीनियरिंग एवं तकनीकी की किसी भी ब्रांच में डिग्री हो.
देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान हो. जो व्यक्ति पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष की परीक्षा में उपस्थित हुआ है या सम्मिलित हो, वे भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
बोर्ड द्वारा चयनित उम्मीदवारों की सूचि राजस्व मंडल को उपलब्ध करवाये जाने के बाद राजस्व मंडल द्वारा मेरिट एवं उम्मीदवारों द्वारा दी गई प्राथमिकता (Merit Cum Preference) के अनुसार जिलो या विभागों का आवंटन किया जाएगा.
कितना देना होगा शुल्क
राजस्थान पटवारी भर्ती 2024 के लिए जनरल, ओबीसी और ईबीसी (क्रीमी लेयर) कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं ओबीसी और ईबीसी (नॉन क्रीमी लेयर), ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये का शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा.
अधिकतम आयु
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी.
वेतनमान
राज्य सरकार द्वारा देय सातवें वेतनमान के अनुसार पटवारी पद हेतु पे मैट्रिक्स लेवल एल-5 देय है. परिवीक्षा काल में मासिक नियत पारिश्रामिक राज्य सरकार के आदेशानुसार देय होगा.
राजस्थान पटवारी पद के लिए कैसे अप्लाई करें
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर रिक्रूटमेंट एडवर्टाइजमेंट पर अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद उम्मीदवार अप्लाई नाऊ लिंक पर क्लिक करें.
ऑनलाइन आवेदन में उम्मीदवारों को ओटीआर के समय भरी गई श्रेणी, दिव्यांगता हेतु भरें
ओटीआर प्रक्रिया को पूरा करने के बाद एसएसओ आईडी के माध्यम से आवेदन करें.
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले सीईटी ग्रेजुएशन 2024 का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा.
आवेदन फॉर्म में नवीनतम फोटो (एक माह से अधिक पुरानी न हो) को अपलोड करना होगा.
NDTV India – Latest
More Stories
भारतीय रेलवे के 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए प्रतिबद्ध सरकार, रिन्यूएबल एनर्जी का उपयोग बढ़ेगा: अश्विनी वैष्णव
2027 तक तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था और 2047 तक बनाएंगे विकसित राष्ट्र- MP इन्वेस्टर्स समिट में बोले अमित शाह
IIT पटना के छात्र ने किया सुसाइड, हाथ की नस काटने के बाद बिल्डिंग की छत से नीचे कूदा