हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के नतीजे आने के बाद हरियाणा में जलेबी की चर्चा तेज हो गई है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) गोहाना में जब जनसभा को संबोधित करने आए थे तो कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने उन्हें जलेबी खिलाई थी.
हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी जब सोनीपत के गोहाना में जनसभा को संबोधित करने गए थे तो कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने उन्हें गोहाना की जलेबी खिलाई थी. गोहाना की जलेबी की राहुल गांधी ने खूब तारीफ की थी. राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी के लिए जलेबी लेकर गए थे. हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद जलेबी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड करने लगा.
जलेबी बनाने वाले दुकानदार ने कहा कि, राहुल गांधी ने जलेबी की तारीफ की थी. ये देसी घी में बनी हुई है. एक हफ्ते तक खराब नहीं होती. यह एक हफ्ते से ज्यादा ही चलती है. जब राहुल गांधी ने इसकी तारीफ की है, तो आइटम में दम होगा. आम जनता भी हमारी जलेबी की तारीफ करती है.
जलेबी फैक्ट्री का आइटम नहीं है : दुकानदार
उन्होंने कहा कि, ये जलेबी फैक्ट्री का आइटम नहीं है, ये दुकान का बनाया गया आइटम है. दस लोगों का स्टाफ यहां जलेबी बनाता है और आप लोगों की सेवा करते हैं, हमारी तीन दुकान हैं.
उन्होंने बताा कि दुकान मेरे पैदा होने से पहले की है. मैं 22-23 साल से यहां काम करता हूं. पूरा माल देसी घी में तैयार होता है. यहां की जलेबी की मांग हिंदुस्तान के साथ बाहर भी होती है.
चुनावी नतीजे आने के बाद जलेबी की चर्चा तेज
दरअसल, चुनावी नतीजे आने के बाद हरियाणा में जलेबी की चर्चा तेज हो गई है. सोनीपत में राहुल गांधी ने जलेबी खाने के बाद फैक्ट्री लगाने के साथ कामगारों को बढ़ावा देने की बात कही थी. इसे लेकर स्थानीय लोग राहुल गांधी पर जबरदस्त चुटकी लेते नजर आ रहे हैं.
लोगों का कहना है कि हरियाणा की जनता विकास की जलेबी खाना चाहती थी. उनको पता है कि जलेबी फैक्ट्री में नहीं बल्कि हलवाई की दुकान में बनती है.
NDTV India – Latest
More Stories
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में खुला प्रदेश का पहला डबल डेकर बस रेस्टोरेंट, शुद्ध शाकाहारी और सात्विक भोजन का उठा सकेंगे लुत्फ
उत्तर प्रदेश एसटीएफ को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 4 बदमाश ढेर
करण वीर के ट्रॉफी जीतने पर इस एक्स बिग बॉस विनर को हुई सबसे ज्यादा खुशी, बोलीं- रिकॉर्ड तोड़ दिया