Game Changer movie leaked online: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिलीज के कुछ ही घंटे बाद ही गेम चेंजर कथित तौर पर पायरेसी साइटों पर लीक हो गई है. इससे फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ना लगभग तय है. गेम चेंजर के बिग बजट फिल्म है, जिसपर 450 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.
Game Changer movie leaked online: राम चरण और कियारा आडवाणी की बहुप्रतीक्षित की फिल्म गेम चेंजर रिलीज के बाद से मुश्किलों में आ गई है. यह फिल्म लंबे समय तक सुर्खियों में रही है. लेकिन अब यह फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिलीज के कुछ ही घंटे बाद ही गेम चेंजर कथित तौर पर पायरेसी साइटों पर लीक हो गई है. इससे फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ना लगभग तय है. गेम चेंजर के बिग बजट फिल्म है, जिसपर 450 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.
खबरों की मानें तो तमिलरॉकर्स, मूवीरुलज़, फिल्मीजिला और टेलीग्राम जैसी पायरेसी साइटों पर गेम चेंजर को फ्री में जमकर डाउनलोड किया जा रहा है. गेम चेंजर की कहानी वही है जो कई दशकों से बॉलीवुड और साउथ में नजर आती रही है. ईमानदार वर्सेज बेईमान. राम चरण पहले आईपीएस बनता है, फिर अपने प्यार को पाने के लिए आईएएस बन जाती है. फिर बेईमान नेता एसजे सूर्या से टकरा जाता है.
फिर शुरू होता है ईमानदारी और बेईमानी का मुकाबला. कुल मिलाकर गेम चेंजर में आपको नायक नजर आती है और शिवाजी भी दिखती है. शंकर की हर फिल्मों का जो टोन रहता है, वो ही टोन गेम चेंजर का भी है. कुछ भी नहीं नया नहीं है और कहानी एकदम एवरेज है. गेम चेंजर एक सामान्य फिल्म है. फिल्म की कहानी में कुछ भी बहुत नया नहीं है. फिल्म का फ्लैशबैक का आधा घंटा फिल्म का सबसे पावरफुल पार्ट है. जिन्हें शंकर की फिल्में पसंद हैं वो देख सकते हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
दिल्ली में दोस्ती करके बंधक बनाकर लूटने वाला नकली गे गैंग, पांच लोग गिरफ्तार
दिल्ली की 20 सीटों पर पूर्वांचली वोटर हावी, AAP या BJP में किसके हैं साथ? समझिए सियासी हिसाब-किताब
जलकर खाक हुए लॉस एंजिलिस का AQI अभी भी दिल्ली से बेहतर कैसे? जानिए