बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रेखा ने हाल ही में 45 साल पहले आई फिल्म सुहाग में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का जिक्र किया. नेटफ्लिक्स शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में बतौर स्पेशल गेस्ट बनकर एक्ट्रेस लेटेस्ट एपिसोड में नजर आईं,
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रेखा ने हाल ही में 45 साल पहले आई फिल्म सुहाग में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का जिक्र किया. नेटफ्लिक्स शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में बतौर स्पेशल गेस्ट बनकर एक्ट्रेस लेटेस्ट एपिसोड में नजर आईं, जिसमें एक फैन ने फिल्म सुहाग में ओ शेरोंवाली गाने में मंदिर में डांडिया परफॉर्म करने पर सुपरस्टार से सवाल पूछा. इस दौरान एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन का बिना नाम लिए जिक्र किया. लेकिन फैंस उनके जवाब के दीवाने हो गए.
गाने का जिक्र करते हुए फैन ने पूछा, फिल्म सुहाग में आपने डांडिया इतने अच्छे से किया. जबकि आप साउथ इंडियन हैं. आपने गुजराती डांडिया बखूबी किया. ऐसा महसूस नहीं हुआ कि आप गुजराती नहीं हैं. आपने कैसे मैनेज किया. इस पर बिना रेखा ने अमिताभ बच्चन का नाम लिए उनकी तारीफ की.
एक्ट्रेस ने कहा, ये सोचिए की जिनके साथ मैं डांडिया खेल रही थी. वो क्या शख्स हैं. अच्छा नहीं खेलूंगी तो करूंगी? डांडिया आती या ना आती हो, सामने ऐसा आदमी शख्स आ जाता है तो खुद ही अंग अंग थिरकने लगता है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि मनमोहन देसाई द्वारा 1979 में रिलीज हुई सुहाग में रेखा, अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, परवीन बाबी, अमजद खान, निरूपा रॉय, कादर खान, रंजीत और जीवन अहम किरदार में नजर आए थे. वहीं यह बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी.
द ग्रेट इंडियन कपिल शो के लेटेस्ट एपिसोड की बात करें तो कृ्ष्णा अभिषेक और सुनील ग्रोवर, शाहरुख खान और सलमान खान का एक्ट करते हुए नजर आएंगे, जिसके चलते एक्ट्रेस की हंसी नहीं रुकेगी.
NDTV India – Latest
More Stories
FBI की अगुवाई के लिए काश पटेल एकदम सही चुनाव ; डोनाल्ड ट्रंप
GHKKPM: गुम है किसी के प्यार में’ के नए ट्विस्ट से सावी और रजत की जिंदगी में आएगा भूचाल, एक्ट्रेस भाविका शर्मा ने दिया नया अपडेट
पहले हीरोइन को मारा जोरदार थप्पड़, फिर खुद ही फूट फूट कर रोने लगा ये हीरो