#Modi100DaysOnNDTV : रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कश्मीर में आज भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. आईआईटी और एम्स खुल रहा है. वहां पर लोगों को शांति दिखाई पड़ रही है. जब जनता इन चीजों का एहसास करती है तो विश्वास बढ़ता है.
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन पूरे हो गए हैं. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने एनडीटीवी से खास बातचीत की. उन्होंने आज के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर उन्हें बधाई भी दी. मोदी 3.0 के कार्यकाल को लेकर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार ने जो संकल्प लिया था, उसी सोच के साथ जमीन पर उसे लागू भी कर रही है.
बीजेपी नेता ने कहा कि वादे के मुताबिक अनुच्छेद 370 समाप्त हुआ, कश्मीर में आज चुनाव हो रहे हैं. जहां गोलियां चलती थीं, लाल चौक पर पाकिस्तान के झंडे लहराए जाते थे, वहां अब तिरंगा लहराया जाता है और भारत माता की जय के नारे लगते हैं. जनता कितनी खुश है. चुनाव को लेकर रात-रात भर लोग कैंपेन कर रहे हैं. ये बदलाव हुआ है.
उन्होंने कहा कि कश्मीर में आज भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. आईआईटी और एम्स खुल रहा है. वहां पर लोगों को शांति दिखाई पड़ रही है. नगरपालिका और ग्राम पंचायत के चुनाव हुए, जो काफी सालों से रुके हुए थे. जब जनता इन चीजों का एहसास करती है तो विश्वास बढ़ता है. आज हमें बहुत खुशी हो रही है कि कश्मीर में जम्हूरियत जीत रही है. जम्मू-कश्मीर पूर्ण राज्य भी बनेगा.
रविशंकर प्रसाद
उन्होंने कहा कि वक्फ बिल भी बन रहा है, उसमें जेपीसी का काम हो रहा है. तीन तलाक समाप्त हुए हैं. ये सोच भारत को आगे बढ़ाती है.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि कुछ लोगों की सोच होती है, ‘खटाखट-फटाफट’ हम करके दिखाएंगे और अभी हिमाचल प्रदेश में सैलरी देने के लिए पैसे नहीं बच रहे हैं.
बीजेपी के लोकसभा में कश्मीर में चुनाव नहीं लड़ने और विधानसभा में बेहद कम उम्मीदवार उतारने के सवाल पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमने कभी नहीं कहा कि हम नहीं लड़ रहे हैं. हमने मुस्लिमों को टिकट दिए तो आप ये दिखाते हैं कि बीजेपी पहली बार दे रही है. इसमें कोई छुपाने की जरूरत नहीं है कि कश्मीर में बीजेपी पारंपरिक रूप से कमजोर रही है, आज हम आगे बढ़ रहे हैं.
सीटों की संख्या के नजरिए से मोदी सरकार के कमजोर होने के आरोप पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हां ये सच है कि इस बार हम 272 का आंकड़ा पार नहीं कर पाए, लेकिन 240 सीटों पर जीत हासिल की है. विपक्ष के जो लोग बड़ी-बड़ी बातें करते थे वो तो 100 का आंकड़ा भी नहीं छू पाए और सवाल हमसे करते हैं. दुनिया की डेमोक्रेसी के इतिहास को देखिए तो तीसरे टर्म में इतनी पावरफुल विक्ट्री, ये कम नहीं है. जहां तक अलायंस का सवाल है, तो 2014 और 2019 में पूर्ण बहुमत के बाद भी हमने सभी को भागीदारी दी. हम सबको साथ लेकर चलते हैं.
जातीय जनगणना के सवाल पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ये नीतिगत मामला है. जातीय जनगणना सिर्फ राजनीति के लिए नहीं हो, यह जो विकास में छूट गए हैं, उनके पास विकास पहुंचे इसके लिए हो. इसका स्वरूप क्या होगा, सरकार को अपना फैसला करने दीजिए.
NDTV India – Latest
More Stories
वायनाड में 15 पर्सेंट कम वोटिंग, आखिर प्रियंका के लिए क्या इशारा?
बाहुबली-2 के ‘सोजा ज़रा’ गाने पर लड़की के मनमोहक डांस ने जीता दिल, यूजर्स बोले- सादगी और खूबसूरती का भंडार
डॉनल्ड ट्रंप ने यूं ही नहीं चुनी है अपनी यह ‘टीम 10’, जरा मेसेज समझिए