प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) नारायणा गांव में लोहड़ी की पवित्र अग्नि को प्रज्वलित करेंगे. साथ ही इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ बातचीत भी करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज लोहड़ी बनाने के लिए दिल्ली के निकट नारायणा गांव जाएंगे. इस दौरान पीएम मोदी लोहड़ी की पवित्र अग्नि को प्रज्वलित करेंगे और गांव में रहने वाले लोगों के साथ बातचीत भी करेंगे. पीएम मोदी के साथ लोहड़ी मनाने के लिए स्थानीय लोग भी बेहद उत्साहित हैं. पीएम मोदी लोहड़ी मनाने के लिए शाम करीब साढ़े सात बजे गांव में पहुंचेंगे. लोहड़ी सिख समुदाय का मुख्य पर्व है. यह मकर संक्रांति के एक दिन पहले उत्साह और उमंग से मनाया जाता है.
देश के विभिन्न हिस्सों में आज लोहड़ी मनाई जा रही है. हालांकि लोहड़ी को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह पंजाब और हरियाणा में देखने को मिल रहा है. इस त्योहार को सर्दी के अंत और फसल की कटाई के प्रतीक रूप में जाना जाता है.
लोहड़ी पर घर-परिवार, रिश्तेदार और पड़ोसी एक जगह एकत्रित होते है लोहड़ी की पवित्र अग्नि में गुड़, मक्का, तिल आदि चीजें अर्पित करते हैं.
लोहड़ी के अवसर पर लोग पारंपरिक गीत गाते हैं और अग्नि के चारों ओर पारंपरिक नृत्य भांगड़ा और गिद्दा करते हैं. साथ ही इस मौके पर एक दूसरे को बधाई देते हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
कद्दू के बीजों को दूध में उबालकर पीने से मिलते हैं ये 5 चमत्कारिक फायदे, ये लोग जरूर करें सेवन
LIVE : दिल्ली विधानसभा सत्र की शुरुआत से पहले CM रेखा गुप्ता ने झंडेवालान मंदिर में की पूजा
आनंद महिंद्रा से लेकर आर माधवन तक… पीएम मोदी ने मोटापे के खिलाफ मुहिम के लिए इन हस्तियों को किया नॉमिनेट