January 21, 2025
वर्कआउट के बारे में टीचर को बता रहा था स्टूडेंट, वायरल हो गई चैट, बातचीत का तरीका देख भड़के लोग, कहा बाउंड्री मेंटेन करें...

वर्कआउट के बारे में टीचर को बता रहा था स्टूडेंट, वायरल हो गई चैट, बातचीत का तरीका देख भड़के लोग, कहा- बाउंड्री मेंटेन करें…​

कुछ रेडिट यूजर्स का मानना है कि टीचर और स्टूडेंट के बीच इस तरह की बातचीत ठीक नहीं है. जबकि कुछ यूजर्स को लगता है कि इस तरह से फ्रेंडली होकर टीचर और स्टूडेंट के बीच ज्यादा अच्छी अंडरस्टैंडिंग बनाई जा सकती है.

कुछ रेडिट यूजर्स का मानना है कि टीचर और स्टूडेंट के बीच इस तरह की बातचीत ठीक नहीं है. जबकि कुछ यूजर्स को लगता है कि इस तरह से फ्रेंडली होकर टीचर और स्टूडेंट के बीच ज्यादा अच्छी अंडरस्टैंडिंग बनाई जा सकती है.

एक टीचर और स्टूडेंट के बीच की बातचीत में क्या मर्यादा होनी चाहिए. किस तरह बातचीत में ही फासला बरतना जरूरी है. सोशल मीडिया पर ये चर्चा जोरों पर चल रही है. इसकी वजह बना है एक पोस्ट जो रेडिट पर जमकर वायरल हुआ. इस पोस्ट में एक टीचर और एक आठवीं कक्षा के स्टूडेंट की बातचीत है. जिसे पढ़ने के बाद रेडिट यूजर्स अलग अलग तरह की राय दे रहे हैं. कुछ रेडिट यूजर्स का मानना है कि टीचर और स्टूडेंट के बीच इस तरह की बातचीत ठीक नहीं है. जबकि कुछ यूजर्स को लगता है कि इस तरह से फ्रेंडली होकर टीचर और स्टूडेंट के बीच ज्यादा अच्छी अंडरस्टैंडिंग बनाई जा सकती है.

टीचर और स्टूडेंट की बात

रेडिट पर इंडिया सोशल नाम के एक हैंडल ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा है कि आठवीं ग्रेड के स्टूडेंट और टीचर की चैट. इस चैट को पढ़कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक स्टूडेंट टीचर से अपना एब्स वर्कआउट शेयर कर रहा है. वो बता रहा है कि क्रंचेस, प्लैंक, जंपिंग जैक्स और माउंटेन क्लाइंबिंग जैसी एक्सरसाइज से उसकी बॉडी में क्या क्या चेंज आ चुके हैं. स्टूडेंट ने लिखा कि ये चेंज अब टीशर्ट में भी विजिबल है. जिसके जवाब में टीचर ने लिखा- कांग्रेचुलेशन. पोस्ट शेयर करने वाले ने बताया कि जिस टीचर के साथ स्टूडेंट ने ये बात की वो उनका कजिन है. पोस्ट करने वाले ने ये भी लिखा कि उसने इस तरह से चैट करने के लिए मना भी किया.

Chats of a 8th grader with his Teacher ????
byu/itsfair12 inindiasocial

रेडिट यूजर्स की राय

ये पोस्ट रेडिट पर 28 अगस्त को ही शेयर हुई. उसके बाद से इतनी वायरल हुई कि इसे 1200 अपवोट्स मिल चुके हैं. एक रेडिट यूजर ने लिखा कि अपने कजिन को कहो की वो बाउंड्री मेंटेन करे. एक यूजर ने लिखा कि अपनी कजिन से स्टूडेंट से बात करने को मना करो और उसके पेरेंट्स से शिकायत करने को भी कहो. कुछ यूजर्स ने ये माना कि टीचर को फ्रेंडली होना चाहिए लेकिन एक लिमिट मेंटेन करना जरूरी है.

ये Video भी देखें:

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.