‘वागले की दुनिया’ वित्तीय घोटालों के खिलाफ नई जागरूकता पैदा करता है सीरियल​

 घटनाओं के एक तनावपूर्ण क्रम में घोटालेबाज जांच अधिकारी बनकर कियारा को धोखाधड़ी वाले वित्तीय लेनदेन करने के लिए प्रेरित करते हैं. शक होने पर राजेश आगे आता है और किसी भी तरह के नुकसान को रोकने की कोशिश करता है.

सोनी सब का शो ‘वागले की दुनिया – नई पीढ़ी नए किस्से’ लगातार प्रासंगिक कहानियों को सामने ला रहा है. इसके हालिया एपिसोड में राजेश वागले (सुमित राघवन) की बॉस कियारा (अंजू जाधव) एक भयानक वित्तीय घोटाले में फंसती दिखाई देती है. घटनाओं के एक तनावपूर्ण क्रम में घोटालेबाज जांच अधिकारी बनकर कियारा को धोखाधड़ी वाले वित्तीय लेनदेन करने के लिए प्रेरित करते हैं. शक होने पर राजेश आगे आता है और किसी भी तरह के नुकसान को रोकने की कोशिश करता है. 

आम आदमी को प्रभावित करने वाले मुद्दों को संबोधित करने के लिए मशहूर वागले की दुनिया इस कहानी के लिए सोनी सब के शो पुष्पा इम्पॉसिबल की करुणा पांडे उर्फ पुष्पा से प्रेरणा लेती है. उसके साथ भी इसी तरह की धोखाधड़ी हुई थी. खुद को जांच अधिकारी बताकर धोखेबाजों ने उनसे अवैध लेन-देन को लेकर पूछताछ की थी. वागले की दुनिया में यह कहानी को प्रदर्शित कर शो के जरिये जागरुकता बढ़ाने की कोशिश की गई है और दर्शकों को वित्तीय धोखेबाजी के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी गई है. दर्शकों को इस वास्तविक जीवन से प्रेरित कहानी को स्क्रीन पर देखने में दिलचस्पी होगी, क्योंकि राजेश कियारा को बचाने के लिए धोखेबाजों का सामना करता है.

क्या राजेश कियारा को समय पर घोटाले से बचा पाएगा?

राजेश वागले की भूमिका निभाने वाले सुमित राघवन ने कहा, “वागले की दुनिया का हिस्सा बनकर गर्व महसूस होता है क्योंकि यह शो लगातार वास्तविक जीवन के मुद्दों को सामने लाता है. हम न केवल मनोरंजन करना चाहते हैं, बल्कि अपने दर्शकों को सतर्क रहने और कठिन परिस्थितियों में समझदारी से काम लेने के बारे में जागरुक करना चाहते हैं. इस कहानी के माध्यम से हम वित्तीय घोटालों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और दर्शकों को सूचित और सतर्क रहने के लिए प्रोत्साहित करने की उम्मीद करते हैं.”

करुणा पांडे को वास्तविक जीवन में इस तरह का अनुभव हुआ है और उनसे ही इस एपिसोड की प्रेरणा मिली है. उन्होंने कहा, “मैं वास्तव में सराहना करती हूं कि वागले की दुनिया ऐसे प्रासंगिक और जुड़े हुए मुद्दों को कैसे संबोधित कर रही है. इस तरह के घोटाले का व्यक्तिगत रूप से अनुभव करने के बाद मुझे लगा कि अपनी कहानी साझा करना ज़रूरी है. अगर मेरा अनुभव दूसरों को इसी तरह के जाल में फंसने से बचने में मदद कर सकता है, तो शो में इसे जीवंत करना सार्थक से भी ज़्यादा है. मुझे खुशी है कि शो ने इन वास्तविकताओं को सार्थक तरीके से सामने लाने का बीड़ा उठाया है.” सोनी सब पर सोमवार से शनिवार रात 9 बजे वागले की दुनिया – नई पीढ़ी नए किस्से देखने के लिए ट्यून इन करे

 NDTV India – Latest 

Related Post