विस्‍तारा, अकासा के विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग​

 ‘विस्तारा’ के तीन अंतरराष्ट्रीय विमानों में बम होने की धमकी शनिवार को भी मिली थी, जो बाद में यह झूठी निकलीं. एहतियात के तौर पर एक विमान का मार्ग परिवर्तित कर उसे फ्रैंकफर्ट ले जाया गया था.

विस्तारा एयरलाइन को फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली है. विमान सिंगपुर से पुणे आ रहा था. बम की धमकी मिलने के बाद पुणे एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. वहीं, अकासा एयर की लखनऊ से मुंबई जाने वाली फ्लाइट में भी बम होने की कॉल आई. इसके बाद अकासा के विमान की भी इमरजेंसी लैंडिंग कराई जा रही है.

इससे पहले शनिवार को भी कई विमानों में बम होने की धमकी मिली. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये शनिवार को जिन 30 से अधिक उड़ानों में बम होने की धमकी दी गई थी, उनमें से छह को तय समय पर मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुरक्षित रूप से उतार लिया गया. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि धमकी वाले पोस्ट एक ही ‘एक्स’ अकाउंट से किए गए थे और गहन जांच के बाद इन्हें ‘अफवाह’ एवं ‘अस्पष्ट’ करार दिया गया.

उन्होंने कहा कि ‘अदहा’ नाम के उपयोगकर्ता के ‘एक्स’ अकाउंट से किए गए धमकी वाले पोस्ट में कई विमानन कंपनियों की उड़ानों का जिक्र किया गया था, लेकिन इनमें से महज छह को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरना था. अधिकारियों के मुताबिक, मुंबई हवाईअड्डे पर दिल्ली, गोवा, दरभंगा आदि शहरों से आने वाली उड़ानें उतरीं.

हाल ही में भारतीय एयरलाइनों द्वारा संचालित लगभग 70 उड़ानों को बम की धमकियों का सामना करना पड़ा है, जिनमें से सभी को बाद में गलत पाया गया. जवाब में नागरिक उड्डयन मंत्रालय सख्त नियमों पर विचार कर रहा है, जिसमें नकली बम धमकियों के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों को नो-फ्लाई सूची में डालना शामिल है.

 NDTV India – Latest