SP निखिल राखेचा ने बताया कि गरियाबंद पुलिस को नक्सलियों के सप्लाई सिस्टम और सपोर्ट सिस्टम को तोड़ने में एक अच्छी सफलता हासिल हुई है.
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के नेक्सेस को तोड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गरियाबंद पुलिस, STF और CRPF की टीमों ने संयुक्त अभियान चलाकर नक्सलियों का डंप (Naxal Dump) बरामद किया है. डंप से 8 लाख रुपए नकद, कई विस्फोटक सामग्री और नक्सली साहित्य बरामद किया गया है.
#WATCH गरियाबंद, छत्तीसगढ़: गरियाबंद पुलिस, STF और CRPF की टीमों ने संयुक्त अभियान चलाकर नक्सलियों का डंप बरामद किया है। डंप से 8 लाख रुपए नकद, कई विस्फोटक सामग्री और नक्सली साहित्य बरामद किया गया है। (21.03) pic.twitter.com/v3e30lq8hr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2025
8 लाख रुपए कैश, कई विस्फोटक सामग्री जब्त
SP निखिल राखेचा ने बताया कि गरियाबंद पुलिस को नक्सलियों के सप्लाई सिस्टम और सपोर्ट सिस्टम को तोड़ने में एक अच्छी सफलता हासिल हुई है. एक संयुक्त अभियान में गरियाबंद पुलिस, STF, कोबरा और CRPF की टीमें शामिल थीं. उन्होंने नक्सलियों का डंप बरामद किया है. उसमें 8 लाख रुपए कैश, कई विस्फोटक सामग्री और नक्सली साहित्य डायरी बरामद की गई हैं. इस मामले में FIR दर्ज़ की गई है.
#WATCH गरियाबंद, छत्तीसगढ़: SP निखिल राखेचा ने कहा, “गरियाबंद पुलिस को नक्सलियों के सप्लाई सिस्टम और सपोर्ट सिस्टम को तोड़ने में एक अच्छी सफलता हासिल हुई है। एक संयुक्त अभियान में गरियाबंद पुलिस, STF, कोबरा और CRPF की टीमें शामिल थीं और उन्हें नक्सलियों का डंप बरामद करने में… https://t.co/2xW62Ed8tN pic.twitter.com/74Pg0Nt0r3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2025
नक्सलियों पर बड़ा एक्शन
पुलिस अधिकारी ने कहा कि अब जब्त किए गए 8 लाख रुपए का सोर्स भी पता किया जाएगा कि नक्सलियों ने यह पैसा किससे इकट्ठा किया. इसमें शामिल सभी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. लगातार ये कोशिश की जा रही है कि जो भी माओवादी आत्मसमर्पण करना चाहते हैं, उनको शासन की नीतियों का लाभ दिया जाए.
NDTV India – Latest
More Stories
सबसे बड़ी चुनौती टेक्नोलॉजी को समझना नहीं बल्कि … : एआई के दौर में शिक्षकों की भूमिका पर बोले मनीष सिसोदिया
लालू यादव ने तेजस्वी को सीएम बनाने का किया दावा, दिलीप जायसवाल ने बताया ‘पुत्र मोह का परिणाम’
जस्टिस यशवंत वर्मा मामले में तीन जजों की इन हाउस कमेटी दो दिन में शुरू करेगी जांच: सूत्र